ICC चैंपियंस ट्रॉफी: साल 2025 में पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) की हाइब्रिड मोड में मेजबानी करने वाला है। इस टूर्नामेंट को लेकर आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया गया है। ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की टीमों का बटवारा भी हो चुका है। साथ ही टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों को जगह मिली हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सुमार हैं।

ये भी पढ़े: Gold Rate Today: सोने की कीमत में आया उछाल, जानिए कितना महंगा हुआ गोल्ड?

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तीनों ही मुकाबलों को दुबई में आयोजित किया जा रहा है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला बांग्लादेश, दूसरा पाकिस्तान और तीसरा न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। वैसे दुबई में भारतीय टीम का रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है। साल 2021 में चैंपियनशिप के दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी बुरा रहा था।

पाकिस्तान के खिलाफ रहा है निराशाजनक रिकॉर्ड

आपको बता दें कि 24 अक्टूबर 2021 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच टी20 मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। ऐसे में टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 151 का लक्ष्य दिया था। जवाबी में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवरों में बीना कोई विकेट के लक्ष्य को प्राप्त किया था। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ रहा है निराशाजनक रिकॉर्ड

दुबई इंटरनेशन मैदान पर 31 अक्टूबर 2021 को न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच वर्ल्ड टी20 मुकाबला देखने को मिला था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 110 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं, न्यूजीलैंड ने 14.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को अर्जित किया था।

ऐसे में दुबई इंटरनेशनल मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम का निराशाजनक रिकॉर्ड रहा है। फ़िलहाल पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी शानदार चल रहा है। वहीं, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉडर-गावस्कर ट्रोपी खेल रही है।

ये भी पढ़े: Free Fire MAX: 24 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स हुए रिलीज: जानिए मुफ्त में मिल रहे हैं यह अनोखे रिवॉर्ड्स