ICC चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान के द्वारा 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) को हाइब्रिड मोड पर होस्ट किया जाएगा। इसका आयोजन 19 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगा, जोकि 9 मार्च 2025 तक चलेगा। इस टूर्नामेंट को लेकर आधिकारिक रूप से मुकाबलों का शेड्यूल कर दिया गया है। आपको बता दें कि टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों को मौका मिला है। इसमें पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सुमार है।

ये भी पढ़े: Virat Kohli: पर्थ, एडिलेड, ब्रिसबेन और अब मेलबर्न में प्रदर्शन रहा फीका, क्या सन्यास पर विचार करने का समय आ गया है?

वैसे टूर्नामेंट में दो ग्रुप-ए और ग्रुप-बी देखने को मिल जाएंगे। प्रत्येक ग्रुप में 4 टीमों को जगह मिली है। ग्रुप-ए में पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सुमार हैं। ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सुमार हैं। प्रत्येक टीम के तीन मुकाबलों को शेड्यूल किया गया है, जोकि ग्रुप में मौजूद अन्य टीमों से किया जाएगा। तीन में से दो मुकाबलों को जीतना जरूरी है। तभी जाकर सेमीफाइनल में जगह मिलेंगी।

गैरतलब है कि अभी तक BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने आधिकारिक रूप से 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। चयनकर्ताओं के द्वारा 2024 में खेले गए सभी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में जगह मिलेंगी। हमें अच्छे से जानकारी है कि कुछ खिलाड़ियों की जगह पक्की है। साथ ही नए खिलाड़ियों को भी मैनजमेंट टीम के द्वारा मौका दिया जा सकता है।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

नोट: अभी तक BCCI और चयनकर्ताओं के द्वारा आधिकारिक रूप से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन भविष्य में किसी भी समय टीम को लेकर घोषणा हो सकती है। 

ये भी पढ़े: Manmohan Singh: आज बैंक विभाग, स्कूल और सरकारी कर्मचारियों का रहेगा अवकाश, जानिए इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह