IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ( India vs Australia) के बीच बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर 2024 (गुरुवार) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि मैच जीतने वाली टीम 2-1 से बढ़त लेंगी और आखिरी मैच में सिर्फ रणनीति से खेलना होगा।

ये भी पढ़े: Apple iPhone: क्रिसमस के खास अवसर पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानिए कीमत के साथ खरीदने का तरीका

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर 1-0 की बढ़त ली थी लेकिन एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया में पलटवार करते हुए 1-1 की बराबरी की। वहीं, बागा टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा लेकिन अंतिम दिन पर मुकाबला ड्रा हुआ। इस वजह से फ़िलहाल 1-1 की बराबरी पर मौजूद है।

वैसे चौथे मैच में दोनों ही टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और पैट कमिंस रणनीति के आधार पर मैदान पर उतरने वाले हैं। दरअसल, MCG पर टीम इंडिया का इतिहास रहा है कि वो 13 वर्षों से एक भी एक भी टेस्ट मैच में पराजित नहीं हुए हैं। इस वजह से भारतीय टीम काफी आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरने वाली है।

भारतीय फैंस के मन में अलग-अलग प्रकार के प्रश्न चल रहे होंगे कि MCG में बारिश के क्या आसार है। रिपोर्ट के मुताबिक आज का मौसम काफी साफ नजर आ रहा है और ऐसे में IND vs AUS मुकाबला खेला जाता है, तो भारतीय क्रिकेट टीम को काफी फायदा होगा। अगर संभवना की बात करते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के तरफ 61 प्रतिशत झुकाव नजर आ रहा है। वहीं, भारतीय टीम की तरफ 32% झुकाव नजर आ रहा है। साथ ही 7% ड्रा होने की संभवना देखने को मिल रही है।

ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम को प्रत्येक चाल के खिलाफ रणनीति अपनानी होंगी। चौथे मैच में समझधारी से कप्तान रोहित शर्मा को मैदान पर प्लेइंग 11 उतरनी होंगी। पिछले मैच को देखकर अनुमान लगाते हैं, तो आधिकारिक रूप से कोई बदलाव नहीं होगा।

IND vs AUS: ये हैं भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षदीप

ये भी पढ़े: “Lashcurry Hai Kya…”- इंदौर के रहने वाले लड़के ने MTV Hustle S4 जीतकर रचा इतिहास