IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच मुकाबलों की बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही हैं, जिसका चौथा मुकाबला 26 दिसंबर 2024 (गुरुवार) आज से शुरू हो गया है। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से बेहतरीन बेलबाजी की जा रही है। उन्होंने 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़े: ICC Champions Trophy 2025: मुकाबलों का पूरा शेड्यूल, शुरू होने की तारीख और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दो बड़े बदलाव करते हुए रविंद्र जड़ेजा और अक्षदीप को जगह दी थी। फ़िलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर टीम को जिताने की बड़ी जिम्मेदारी है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर IND vs AUS के टेस्ट मुकाबलों का अनोखा इतिहास रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने 13 सालों में एक भी टेस्ट मैच में शिकस्त नहीं झेली हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के नेतृत्व में भी टीम इंडिया का रिकॉर्ड टूटना नहीं चाहिए। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 13 सालों में तीन मुकाबलों का आयोजन देखने को मिला है। ऐसे में भारतीय टीम ने 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और एक मुकाबला ड्रा हुआ था। इस वजह से 13 सालों का रिकॉर्ड बरकरार है।
रोहित शर्मा ने चौथे मैच में बड़ा बदलाव करते हुए गेंदबाजी को मजबूत किया है। बता दें कि बल्लेबाजी में सुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखाते हुए वाशिंगटन सुंदर को जगह मिली है। वो टीम इंडिया को मुश्किल समय में भी विकेट दिलाने की क्षमता रखते हैं। इस वजह से रोहित शर्मा ने ऑलराउंडर पर भरोसा दिखाया है। गिल को बाहर करने की वजह उनका प्रदर्शन हो सकता है, क्योंकि तीसरे मैच में मात्र 1 रन बनाकर विकेट दे दिया था। इस वजह से कप्तान ने बदलाव किया।
IND vs AUS: भारतीय टीम की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज