IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के धमाकेदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के सामने खेलने वाले बल्लेबाजों की पांव कांपते हैं, क्योंकि उनकी स्टिक यॉर्कर से तगड़े बेलबाजों की गुल्लियां उड़ जाती हैं। वो टीम की सबसे बड़ी मजबूरी है। साथ ही उनका बॉलिंग एक्शन खिलाड़ियों को परेशान करता आया है, जिस वजह से वो विकेट चटकाने में कामयाब होते हुए आए हैं।

ये भी पढ़े: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट मैच के लिए किया बड़ा बदलाव, जानिए किसे दिखाया बाहर का रास्ता?

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसम्बर 1993 को अहमदाबाद में हुआ था। उनकी उम्र 31 साल की हो चुकी है। वो सीधे हाथ के तेज गेंदबाज है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए आए हैं और उन्होंने बड़ी उपलब्धियां भी प्राप्त की है। वर्तमान में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉडर-गावस्कर ट्रॉपी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और ऐसे में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बोर्ड पर जड़ दिए हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह आगा उगल रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपनी तेज गेंदबाजी और एक्शन से परेशान कर रहे हैं। उन्होंने 21 ओवरों में 3.57 की इकोनॉमी से 75 रन लूटकर 3 विकेट चटकाए। इसमें तीनों ही बड़े नाम सुमार हैं, जिसमें ख्वाजा, मार्श और हैड शामिल हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट का ऐतिहासिक कारनामा पूरा होने वाला है

टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने का कारनामा करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि होती है। जसप्रीत बुमराह ने अभी तक कुल मिलाकर 43 मुकाबलों में 3788 रन लूटकर 194 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2.75 की इकोनॉमी से विकेट लिए हैं। साथ ही 6 बार 4 विकेट और 12 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया है। वो 200 विकेट के काफी नजदीक पहुंच चुके हैं।

IND vs AUS के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला चल रहा है और ऐसे में आज जसप्रीत बुमराह ने कुल 3 बड़े विकेट लेकर 200 के नजदीक पहुंच गए हैं। उन्हें सिर्फ 6 विकेट लेने हैं। चौथा टेस्ट मैच खत्म होने से पहले बुमराह 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाते हैं या नहीं। यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़े: Baby John: वरुण धवन की फिल्म ने पिछले पांच सालों में दी सबसे बड़ी ओपनिंग, जानिए पहले दिन की कुल कमाई