IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया, जोकि काफी हद तक उनके पक्ष में जाता हुआ दिखाई दिया। आपको बता दें कि क्रिकेट का इतिहास रहा है कि प्रतिद्वंदी टीमों के खिलाड़ियों के बीच शुरुआत से ही नोक-झोक देखने को मिलती आई हैं।

ये भी पढ़े: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट मैच के लिए किया बड़ा बदलाव, जानिए किसे दिखाया बाहर का रास्ता?

वैसे पहले की तुलना में भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स प्रतिद्वंदियों से डरने लगते थे लेकिन वर्तमान में विराट कोहली और रोहित शर्मा की मेजबानी में विरोधी टीमों के प्लेयर्स डरते हुए नजर आते हैं। हालिया में चल रहे चौथे टेस्ट मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 साल के खिलाड़ी सैम कोंटास (Sam Konstas) ने अपना डेब्यू किया। वो सबसे कम उम्र वाले खिलाड़ी है जिन्होंने बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया।

उन्होंने ओपनिंग करते हुए 92.31 औसतन स्कोर के साथ 65 गेंदों में 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। सैम ने 6 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। वैसे शुरुआत में सैम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक गेंदबाज बुमराह को भी एक चौका और छक्का लगाया। इस वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) 19 साल के खिलाड़ी पर गुस्सा करते हुए दिखाई देते हैं।

यहां वीडियो देख सकते हैं

वो मोहम्मद सिराज को बोलते हैं कि इनसे स्माइल करके बात करने की जरूरत नहीं है। इनिंग की शुरुआत में ही एक वाकया सामने आता है कि विराट कोहली गेंद को हाथ में लेकर पिच की तरफ जाते हुए दिखाई देते हैं लेकिन सामने से सैम और विराट के बीच टक्कर होती है। दोनों एक-दूसरे को गुस्से से देखते हैं। साथ ही उस्मान आकर सैम को ले जाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है कि 19 साल के लड़के के साथ विराट कोहली की हुई बहस।

IND vs AUS का मुकाबला काफी शानदार चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए हैं। स्मिथ और हेड दोनों ही बल्लेबाजी करते हुए नजर दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में आगामी सेशन कुछ ही देर में हो जाएगा।

ये भी पढ़े: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड रहा है निराशाजनक, प्रतिद्वंदी टीमों ने दी है करारी शिकस्त