Ind vs Eng 2nd T20 Match Abhishek Sharma Injured
Ind vs Eng 2nd T20 Match Abhishek Sharma Injured

Ind vs Eng 2nd T20 Match कल यानि 25 जनवरी को खेला जाना है लेकिन इससे पहले इंडियन टीम की चिंता बढ़ गई है। ये चिंता सीरीज के लिए नहीं बल्कि खिलाड़ियों के लिए है। भारत की तरफ से T20 1st Match में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को दूसरे T20 मैच से पहले ही चोट लग चुकी है। अब सवाल उठता है कि क्या T20 2nd Match में अभिषेक शर्मा का कोई रिप्लेसमेंट ढूंढा जाएगा? या वो दूसरे मैच के पहले सही होकर T201st मैच की तरह ही धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे! आइये जानते हैं-

Ind vs Eng 2nd T20 Match से पहले अभिषेक हुए चोटिल

बीते शुक्रवार को जब चेन्नई में अभिषेक शर्मा नेट प्रैक्टिस कर रहे थे तो कैचिंग ड्रिल के दौरान उनके घुटना मुड़ गया था उसके बाद वो लड़खड़ाने लगे। वहां मौजूद टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने उनकी जांच की और फिर उन्हें ड्रेसिंग रूम ले गए। ड्रेसिंग रूम में ट्रीटमेंट लेने के बाद जब वो पवेलियन लौटे तो वो लंगड़ा रहे थे। उसके बाद उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस भी नहीं की। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद वो T20 Series सेकंड मैच न खेलें। अगर ऐसा हुआ तो टीम को उनके रिप्लेसमेंट की जरूरत होगी। ऐसे में उनकी जगह पर कौन सा खिलाड़ी टीम की तरफ से खेलेगा ये देखना दिलचस्प हो सकता है। 

क्या गौतम गंभीर ढूंढ पाएंगे Abhishek Sharma का रिप्लेसमेंट? 

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के चोटिल होने के बाद अगर वो शनिवार को होने वाले T20 2nd मैच में मैदान पर नहीं खेलते हैं तो गौतम गंभीर के लिए परेशानी हो सकती है क्योंकि उन्हें इतने छोटे से समय में अभिषेक का रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा। इस समय Playing 11 में भारत के पास ध्रुव जुरैल या वाशिंगटन सुंदर को सेकंड मैच के लिए शामिल करने का विकल्प उपलब्ध है। ऐसी स्थिति में संजू सैमसन के साथ तिलक वर्मा ओपनिंग कर सकते हैं।

अभिषेक की ये चोट गौतम गंभीर का हेडेक बन चुकी है क्योंकि उन्हें इतने शॉर्ट पीरियड में अपनी टीम की स्ट्रैटेजी पूरी बदलना पड़ सकती है। अभी स्पष्ट नहीं है कि अभिषेक शर्मा दूसरे मैच में खेलेंगे या नहीं लेकिन कल मैच के दौरान ये स्पष्ट हो जाएगा कि अभिषेक शर्मा ओपनिंग के लिए आते हैं या नहीं। 

ये भी पढ़े: Rishabh Pant बने LSG के कप्तान, क्यों डरे हुए थे IPL Auction 2025 में?

Ind vs Eng T20 Series के पहले मैच में अभिषेक शर्मा की तरफ से काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया गया था। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाएं। T20 Series में अभिषेक ने पहले ही मैच में 79 रनों की तेज पारी खेली थी। पहले मैच में इंडियन टीम को जिताने का पूरा श्रेय अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को दिया गया लेकिन चोटिल होने की वजह से शायद वो दूसरा मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में इंडियन टीम पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

अभिषेक के बिना इंडियन टीम का प्रदर्शन सेकंड मैच में कैसा होगा ये भी सोचने वाली बात है। हालांकि अभी एक पूरा दिन है, हो सकता है वो सही होकर टीम के लिए खेलने लगे। 

Ind vs Eng T20 Series में 1-0 की बढ़त पर है Indian Team

भारतीय टीम ने Ind vs Eng T20 Series में 1-0 की बढ़त बनाई है। पहला मैच बहुत ही शानदार रहा और इंडियन टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। अब देखना ये है कि दूसरे मैच में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है। वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई की पूरी कोशिश रहेगी कि इंग्लैंड के लाइनअप पर अपना दबाव बनाए रखें।

टीम के लिए अर्शदीप सिंह की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो सकती है। Ind vs Eng 2nd T20 Match चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम में 25 जनवरी को खेला जाने वाला है। टीम इंडिया के लिए कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव और टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 का स्कोर सेट करें। m

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...