Ind vs Eng T20 Series Indian Team has Won First Match
Ind vs Eng T20 Series Indian Team has Won First Match

Ind vs Eng का कल पहला मैच खेला गया। T20 Series 2025 के पहले मैच में ही भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेटों से हरा दिया। इसका पूरा श्रेय जाता है अभिषेक शर्मा को जिसने 79 रनों की शानदार पाली खली और ईडन गार्डन में इंग्लैंड को पहले ही मैच में धूल चटा दी। दरअसल भारत को 133 रनो का टारगेट मिला था जिसे मात्र 12.5 ओवर में भारत में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस सीरीज में अब भारत 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है। आईए जानते हैं कल के मैच में भारत की परफॉर्मेंस कैसी रही? 

Ind vs Eng, T20 Series मे भारतीय बॉलर्स ने कर दिया कमाल

T20 सीरीज के पहले मैच में ही भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। Ind vs Eng के मैच मे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 23 रन देकर उन्हें तीन विकेट लिए और इस तरह से अच्छी फील्डिंग और बॉलिंग की वजह से इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 132 रन पर सिमट कर रह गई। इंडिया के लिए टारगेट का पीछा करना बहुत ही आसान था और मात्र 12.5 ओवर में इंडियन टीम ने 133 रन बना लिए। Ind vs Eng, T20 के पहले ही मैच में इंग्लैंड की हालत ख़स्ता

Ind vs Eng की T20 Series के पहले मैच में ही इंडियन टीम के बॉलर्स ने इंग्लैंड की टीम को धूल चटा दी। इंग्लैंड का स्कोर मात्र 17 रन पर ही पहुंचा था की फिल साल्ट और बेन डकेट का विकेट अर्शदीप सिंह ने ले लिया और इंग्लैंड आ गया बैक फुट पर। इससे इंग्लैंड की टीम पर अच्छा दबाव बन गया लेकिन जब जोस बटलर और हैरी ब्रुक ने पारी संभाली तो वरुण चक्रवर्ती ने ऐसा अटैक किया की हैरी ब्रुक और लियम लिविंगस्टोन का विकेट धड़ाम से गिर गया और इंग्लैंड फिर से पटरी से उतर गई। इस तरह से भारतीय अटैकिंग बॉलर्स की वजह से पूरी इंग्लैंड की टीम मात्र 132 रन ही बना पाई। 

Abhishek Sharma और Sanju Samson ने की शानदार शुरुआत

Ind vs Eng मैच में इंग्लैंड की टीम के बाद बारी थी इंडियन टीम की। Opening की Abhishek Sharma और Sanju Samson ने। Abhishek Sharma ने 34 गेंदों में पांच चौके और 8 छक्के लगाए। वही संजू सैमसंग ने भी भारत को एक मजबूत शुरुआत दी। जोफ्रा आर्चर के पहले ओवर में वो सिर्फ 1 रन बना पाए लेकिन गस एटकिंसन का जैसे ही ओवर आया संजू ने चार चौके और एक छक्का जड़ दिया और धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ 22 रन बनाएं लेकिन वो अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके। 

ये भी पढ़े: Champions Trophy 2025: आ गया इंडियन टीम का नया गब्बर! अब गेंदबाजों की आयेगी शामत

संजू सैमसन आर्चर की गेंद पर आउट हो गए। भले ही संजू सैमसंग लंबी पारी नहीं खेल पाए लेकिन अपने तगड़े प्रदर्शन से इंग्लैंड टीम के बॉलर्स पर उन्होंने जोरदार दबाव बना दिया था। 41 रनों के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा। अभिषेक शर्मा के लिए ये विकेट एक झटका था लेकिन वो इसे जल्द ही उबरकर फिर से मैदान पर जम गए। और बड़ी ही मजबूती के साथ अपोजिट टीम की बॉल्स का सामना करने लगे। 

सूर्य कुमार यादव का निराशाजनक प्रदर्शन

संजू सैमसंग के बाद क्रीज पर आए कप्तान सूर्यकुमार यादव लेकिन वो सिर्फ तीन गेंद पर ही आउट हो गए। उन्होंने शून्य रन बनाए। भारत को बैक टू बैक दो झटके लगने के बाद पारी संभालने के लिए पहुंचे तिलक वर्मा और उन्होंने अभिषेक के साथ पारी को आगे बढ़ाया। 

वरुण शर्मा की तगड़ी बॉलिंग से England परेशान

क्रीज पर जोस बटलर और हैरी ब्रुक ने पारी संभाल ली थी और 48 रनों की साझेदारी भी कर ली थी। ऐसा लग रहा था कि जो उन्होंने टारगेट सेट किया है वो उसमें सफल हो जाएंगे लेकिन वरुण चक्रवर्ती आ गए अटैकिंग मोड पर और उन्होंने हैरी ब्रुक और लियम लिविंगस्टोन का विकेट ले लिया। इससे इंग्लैंड की टीम पर और ज्यादा प्रेशर पड़ गया। वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया। 

इस तरह से देखा जाए कि इंडियन टीम का आगाज़ बहुत ही शानदार रहा। अगर ऐसा ही प्रदर्शन Ind vs Eng T20 Series के बाकी के मैचों में टीम दिखाती रही तो ये सीरीज इंडियन टीम को जीतने से कोई नहीं रोक सकता। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...