Ind Vs Eng T20 Series: T20 और वन डे में हिस्सा लेने के लिए 16 सदस्यों की भारतीय टीम तैयार हो चुकी है। भारत पहले इंग्लैंड के खिलाफ T20 के 5 मैच खेलेगी उसके बाद उसे वनडे के 3 मैचों की सीरीज खेलनी है। रिपोर्ट्स के अनुसार Ind Vs Eng की सिरीज मे टीम इंडिया कई बदलाव कर सकती है। 16 सदस्यों की इस टीम में कौन-कौन शामिल होगा और मैच ओपनिंग कौन करेगा चलिए जानते है–
Ind Vs Eng T20 Series में लौटेंगे बहुत से प्लेयर्स
Ind Vs Eng t20 Series से पूर्व भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज खेली थी। इस सिरीज में भारत के बहुत से धुरंधर खिलाड़ी शामिल नहीं थे क्योंकि वो टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे। लेकिन अब टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। इसके बाद कई मुख्य खिलाड़ी टीम में शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी Ind Vs Eng t20 Series खेल सकते हैं।
टीम में नही शामिल होंगे ये खिलाड़ी
Ind vs Eng live रिपोर्ट्स के अनुसार Ind Vs Eng की t20 Series में रोहित शर्मा, विराट कोहली, और हर्षित राणा इस सिरीज में शामिल नही होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ने जो सीरीज खेली थी उसमें इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं था।
अर्शदीप सिंह की फास्ट बॉलिंग दिखा सकती है कमाल
Ind Vs Eng के होने वाले मैचों की सीरीज में शिवम दुबे की वापसी हो सकती है। रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या टीम में रहेंगे। अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और आवेश खान की तेज गेंदबाजी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैचों की सीरीज में कमाल दिखा सकती है। स्पिनर के रूप में टीम इंडिया की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई खेल सकते हैं।
ये भी पढ़े: BIG NEWS: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आखिरी टेस्ट मैच? सिलेक्टर्स ने सन्यास पर किया बड़ा खुलासा
Ind Vs Eng: ये हैं इंडियन टीम के संभावित 16 प्लेयर्स
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो t20 series में टीम इंडिया की तरफ से शिवम दुबे, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान और मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है।
ये है T20 के लिए प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत(विकेट कीपर),वरुण चक्रवर्ती/रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज खेल सकते हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ये प्लेयर्स रहे फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल और शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। खराब प्रदर्शन देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में दोनों खिलाड़ियों के लिए जगह मिलना मुश्किल है। ऐसे में यशस्वी जायसवाल को सेकंड ओपनर के लिए टीम में जगह मिल सकती है।
25 जनवरी 2025 से शुरू होगी t20 Series
Eng vs Ind t20 Series भारत मे 25 जनवरी 2025 से शुरू होगी। इसमें T20 के पांच मैच खेले जाने हैं और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। Eng vs Ind का पहला मैच इडेन गार्डन में 22 जनवरी 2025 को शेड्यूल किया गया है। वही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच चेन्नई में 25 जनवरी 2025 को खेला जाएगा। तीसरा मैच राजकोट में 28 जनवरी, चौथा मैच 31 जनवरी पुणे में और पांचवा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैचों की टाइम शेड्यूलिंग की बात करें तो भारतीय समय अनुसार 7:00 PM से मैच होंगे। T20 Series खत्म होने के बाद फरवरी में वनडे की सीरीज स्टार्ट होगी।