Indian Cricket Team Dispute

Indian Cricket Teamजैसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हरि है तब से आंतरिक विवाद से जुड़ी खबरें मीडिया में वायरल हो रही है ऐसा माना जा रहा है कि इंडियन टीम के Chief Selector अजीत आगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर और इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बीच अंदर ही अंदर कुछ खिचड़ी पक रही है। आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा बतौर कप्तान टीम में शामिल किए जाएंगे या नहीं इस मामले में भी कोई कंफर्मेशन नहीं दी जा रही है। हालांकि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहां है कि विवादों से जुड़ी खबरें महज अफवाह हैं और कुछ नहीं, लेकिन देखने में कुछ सही नहीं लग रहा। 

Indian Cricket Team का चयन मे गड़बड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच Indian Cricket Team Selection के संबंधित सहमति न होने की वजह से ये विवाद हुआ। इतना ही नही खबरों के अनुसार गौतम गंभीर ने इंडियन टीम के चयनकर्ताओ से बात तक नहीं की। हालांकि यह रिपोर्ट भी सामने आ रही है 11 जनवरी को जो समीक्षा बैठक की गई थी उसमें सभी मतभेद सुलझा लिए गए थे। 

राजीव शुक्ला ने Indian Cricket Team विवादो को बताया अफवाह

मीडिया से हुई बातचीत में राजीव शुक्ला ने बोला है कि विवाद से जुड़ी खबरें पूरी तरह से गलत है। Indian Cricket Team के प्लेयर्स गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और अजीत आगरकर के बीच किसी भी तरह का कोई भी मतभेद नहीं है और उन्होंने ये भी बोला कि कभी-कभी ऐसा हो जाता है की खिलाड़ी खेल में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता। उन्होंने रोहित और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों का समर्थन भी किया। उन्होंने कहा कि फार्म में कमी खेल का एक अंग है। ये एक खराब दौर है जो जल्दी ही खत्म हो जाएगा। जब गंभीर ने यह देखा कि उनका फॉर्म अच्छा नहीं है तो उन्होंने खुद ही पांचवे टेस्ट से अपना नाम हटा लिया। 

Champions Trophy 2025 की बैठक होगी इस दिन

राजीव शुक्ला की तरफ से मीडिया को ये भी बताया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के सिलेक्शन के बारे में 18/19 जनवरी को होने वाली बैठक के बाद ही पता चलेगा।” इंडियन टीम की समीक्षा बैठक पूरी हो चुकी है इस बैठक में आगे किस तरह से अच्छा प्रदर्शन करना है, इस विषय पर चर्चा की गई। चैंपियंस ट्रॉफी में Indian Team में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा इसका पता आने वाले दिनों में चल जाएगा। 

ये भी पढ़े: Champions Trophy 2025: इन देशों ने फाइनल कर दी है टीम, Indian Cricket Team कब करेगी ऐलान

कौन बनेगा Indian Cricket Team का कप्तान- रोहित या कोहली? 

ऑस्ट्रेलिया का दौरा शुरू से ही विवादों से भरा था लेकिन हमेशा मैदान से बाहर इन बातों की चर्चा नहीं हुई लेकिन इस बार मामला दूसरा था। मैदान से बाहर भी ये विवाद पहुंच गए। बहुत से सवाल उठने लगे। उन्ही मे से एक सवाल था कि इंडियन टीम का अगला कप्तान कौन होगा? रोहित शर्मा कप्तानी संभालेंगे या फिर विराट कोहली को कप्तानी की बागडोर शॉप की जाएगी। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जब पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला गया तो Indian Team से रोहित शर्मा ने खुद ही मैच से बाहर होने का फैसला लिया और टीम का नेतृत्व किया। रोहित के इस फैसले के बाद कुछ लोग मानने लगे थे कि रोहित शर्मा आने वाले दिनों में संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि इन अटकलें को खारिज किया गया और रोहित ने खुद बोला कि उन्होंने रिटायरमेंट नहीं लिया है। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली का भी लगातार खराब प्रदर्शन देखने को मिला जिससे क्रिकेट प्रेमियो के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे जैसे कि क्या विराट कोहली का टेस्ट करियर खत्म हो जाएगा? 

इस पर सीनियर क्रिकेट रिपोर्टर विमल कुमार का कहना है कि रोहित हो या विराट उन दोनों के भविष्य का फैसला अजीत अगरकर ही कर सकते हैं। उनका फैसला निष्पक्ष होगा और जो भी फैसला लेंगे उस पर कोई भी आपत्ति नहीं जता सकता। आपको बता दे अजीत अगकर भारतीय क्रिकेटर टीम के चीफ सिलेक्टर है। 

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि इंडियन टीम के में कप्तानी कौन करेगा लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले बैठक में इंडियन टीम की घोषणा की जा सकती है। विशेषज्ञों की माने तो अगर विराट या रोहित शर्मा में से कोई भी कप्तान नहीं बनता तो उसे स्थिति में जसप्रीत बुमराह पर कप्तान बनने का दबाव पड़ सकता है। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...