IPL 2025 का आगाज होने वाला है। ऐसे में पंजाब किंग्स,KKR, LSG, और दिल्ली कैपिटल्स(DC) को अपने टीम के लिए नए कैप्टन का चुनाव करना था। जहां पंजाब किंग्स की टीम में कप्तानी की जगह दी गई श्रेयस अय्यर को वही ये अनुमान लगाया जा रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स टीम में KL राहुल कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि अब स्पष्ट हो गया है कि टीम का कैप्टन KL Rahul नही कोई और होगा, नए कैप्टन के रूप मे DC के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी का नाम लिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए कौन संभालेगा कप्तानी की कुर्सी?
IPL 2025 में डीसी का नया कप्तान
अक्षर पटेल DC टीम का सबसे महंगा खिलाड़ी है। इन्हे टीम ने 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। अक्षर एक अनुभवी आलराउंडर हैं, इसलिए उन्होंने आईपीएल 2025 के लिए DC टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। International लेवल के Matches में भी उनका पेरफ़ॉर्मेंस कमाल का होता है। T20 मैच में वो इंडियन टीम की तरफ उप-कप्तानी भी सभालेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो IPL 2025 के मैचों में वो DC के कप्तान बनाए जा सकते है। हालांकि अभी टीम की तरफ से कोई भी Official Announcement नही किया गया है।
DC Franchise के मालिक की तरफ से पहले भी मिल चुका है संकेत
टीम इंडिया और इंग्लैंड की आने वाली सीरीज भारत में खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज के बाद T 20 सीरीज और उसके बाद 3 मैचों की सीरीज खेली जानी है। जैसा कि हमने आपको बताया इंडियन टीम की उपकप्तानी T 20 के मैचों में Axer Patel संभालने वाले हैं। हाल ही में DC के मालिक पार्थ जिंदल की तरफ से कुछ समय पहले ये संकेत दिए थे कि DC की कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौपी जाएगी। पार्थ ने ईएसपीएनक्रिइंफो से बातचीत के दौरान कहाँ कि “अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि कप्तान कौन बनेगा, लेकिन अक्षर लंबे समय से DC के साथ जुड़े हुए हैं। उनका पएरफ़ॉर्मेंस भी काफी अच्छा है। लेकिन अभी ये कहा नही जा सकता कि टीम की कप्तानी कौन संभालेगा।”
Axer Patel की पेरफ़ॉर्मेंस हिस्ट्री
अक्षर पटेल का पूरा नाम है अक्षर राजेशभाई पटेल। वो गुजरात के रहने वाले हैं। उन्होंने अपना वन डे डेब्यू 14 जून 2014 को बांग्ला देश के खिलाफ किया। International मैचों में इंडियन टीम को जिताने के लिए अक्षर काफी अच्छा पेरफ़ॉर्मेंस देते रहे हैं। बात करें घरेलू क्रिकेट मैच की तो वो गुजरात की तरफ से शानदार पेरफ़ॉर्मेंस देते हैं। कुल मिलाकर तीनों फॉर्मेट के मैचों में उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ है। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2025) में वो दिल्ली कैपिटल्स(DC) टीम के लिए खेलने वाले हैं। वो बाएं हाथ के स्लो ऑर्थडॉक्स(Left Handed Slow Orthodox) गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। World Cup 2023 में उन्होंने इंडियन टीम की तरफ से कमाल का प्रदर्शन किया।
ये हैं IPL 2025 के लिए DC का फुल टीम स्क्वाड
- Axer Patel को सबसे ज्यादा कीमत में खरीद किया, जिसके लिए 16.50 करोड़ रुपये दिए गए।
- कुलदीप यादव और ट्रिस्टन स्टब्स को क्रमशः 13.25 करोड़ और 10 करोड़ रुपये देकर खरीदा गया।
- अभिषेक पोरेल के लिए 4 करोड़ करोड़ की कीमत लगाई गई।
- खरीदे गए प्लेयर्स में शामिल हैं मिचेल स्टार्क, हैरी ब्रूक, केएल राहुल, टी. नटराजन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर,आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, फाफ डु प्लेसिस, दर्शन नालकंडे, दुष्मंथा चमीरा, विप्रज निगम, डोनोवन फरेरा, मानवंत कुमार, अजय मंडल, त्रिपुराना विजय और माधव तिवारी।
ऐसी संभावना की जा रही है कि IPL 2025 मैच सीरीज में टीम के भावी कप्तान के बारे में कोई Official घोषणा जल्द ही की जा सकती है।
ये भी पढ़े: Dinesh Kartik ने लपका हैरान कर देने वाला कैच, फैन्स हुए खुश