IPL Schedule 2025 से संबंधित एक नया अपडेट जारी किया गया है। इससे पहले IPL 2025 Tournament 14 मार्च 2025 से शुरू हो रहा था लेकिन IPL New Update के अनुसार मैच की डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब IPL 2025 के मैच की शुरुआत 21 मार्च से होगी। फाइनल मैच की डेट और वेन्यू भी बदल गया है। हालांकि अभी शेड्यूल से संबंधित सारी डिटेल्स सामने नही आई हैं। बीसीसीआई (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की तरफ से इस संबंध में ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया गया है। आइए जानते हैं डिटेल्स-
IPL Schedule 2025-इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट
Sport Star News के अनुसार IPL 2025 का टूर्नामेंट 21 मार्च से शुरू होगा जबकि पहले टूर्नामेंट का अगाज़ 14 मार्च से हो रहा था लेकिन शेड्यूल में चेंज(IPL Schedule 2025 Change) होने की वजह से डेट आगे बढ़ गई है। आईपीएल के नए शेड्यूल के अनुसार बदलाव होने की वजह से फाइनल मैच (IPL Finale 2025) की डेट भी आगे बढ़ा दी गई है। अब IPL 2025 का Finale Match 25 मई 2025 को खेला जाएगा। इतना ही नही आईपीएल 2025 के पहले दो क्वार्टर मैच भी राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस संबंध में खुद स्टेडियम के अधिकारियों की तरफ से अपडेट दी गई है।
कहाँ खेला जायेगा फाइनल मुकाबला?
पिछली बार IPL 2024 Finale जीता था कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) ने, इसलिए इस बार का फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में आयोजित किया जाएगा। इतना नहीं प्लेऑफ मैच (Play Off) भी यही खेला जाने वाला है। बीसीसीआई(BCCI) की तरफ से जल्द ही टूर्नामेंट के संबंध में एक मीटिंग की जानी है। पिछली बार IPL 2024 का फाइनल मैच खेला गया था कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच। IPL 2024 Finals को KKR की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया था। केकेआर ने कुल 14 मैच खेले थे, जिसमें से टीम तीन मैच हारी थी और 9 मैच जीते थे।
ये भी पढ़े: Shreyas Iyer: IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने दी जिम्मेदारी
इससे पूर्व चैंपियंस ट्रॉफी (CT 2025) के तुरंत बाद ही IPL 2025 की शुरुआत होनी थी। IPL 2025 में भारतीय खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेने वाले हैं। शेड्यूल में बदलाव के पीछे सबसे बड़ा की कारण है कि Champions Trophy खेलने के बाद खिलाड़ियों को रेस्ट चाहिए होगा। तुरंत बाद टूर्नामेंट लगे होने की वजह से खिलाड़ियों को ज्यादा ब्रेक नहीं मिल पाता, और थके होने की वजह से टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन अच्छा ना होता। इस वजह से आईपीएल 2025 के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। जिससे CT 2025 के बाद खिलाड़ियों को रस मिल सके और वह फ्रेश मूड से टूर्नामेंट की शुरुआत कर सके। IPL Schedule 2025 में होने वाले बदलाव की वजह से सारे मैचों की डेट भी चेंज हो गई है।
IPL Schedule 2025
आईपीएल 2025 के मैचों की शुरुआत 21 मार्च से होनी है लेकिन अभी पूरा IPL Schedule 2025 का जारी नहीं किया गया है। हालांकि जल्द ही आईपीएल 2025 शेड्यूल से रिलेटेड एक नई अपडेट मिल सकती है। आपको बता दे कि आईपीएल 2025 का मेगा आक्शन हुआ था जेद्दा में, जिसमें सबसे महंगे खिलाड़ी थे ऋषभ पंत। उन्हें लखनऊ सुपर जियांट्स ने 27 करोड़ में खरीदा था।
ICC आचार संहिता का पालन करना होगा जरूरी
आईपीएल संचालन परिषद (IPL Governing Council) की तरफ से फैसला लिया गया कि खिलाड़ियों के लिए आईसीसी(ICC) की आचार संहिता का पूरा पालन किया जाएगा। आपको बता दें संचालन समिति की एक सदस्य ने पीटीआई से वार्तालाप के दौरान कहा कि “IPL 2025 के दौरान अगर लेवल 1, 2 या 3 के लेवल पर उल्लंघन होता है तो ICC की तरफ से स्वीकार किया गया जुर्माना लगाया जाएगा। आपको बता दें इससे पहले IPL मैच में अपनी आचार संहिता लगता था लेकिन IPL 2025 में ICC T20 के अंतरराष्ट्रीय (ICC T20 International) नियमों के अनुसार आचार संहिता लगाई गई है और खेल के दौरान उन्हीं शर्तों का पालन किया जाएगा। रविवार को हुई बैठक के दौरान आईसीसी की तरफ से आचार संहिता का पालन करने का निर्णय लिया गया।