Jasprit Bumrah will not be able to play India vs England T20 series due to injury

Jasprit Bumrah, India vs England t20 सिरीज से  बाहर हो सकते हैं। आपको बता दे चोट की वजह से वो ये सीरीज नहीं खेल पाएंगे। ये चोट उन्हे तब लगी जब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे है। दरअसल  22 जनवरी 2025 से India vs England T20 सिरीज खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान बुमराह को पीठ में दर्द उठा था, जिस वजह से Jaspreet Bumrah मैदान से बाहर चले गए थे। बाद मे इसी चोट के कारण उन्हे अस्पताल ले जाना पड़ा। इस इंजरी को देखते हुए इंडिया टीम की तरफ से Bumrah को ब्रेक दिया जा सकता है। इस समय टीम इंडिया का पूरा फोकस है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर। 

सिडनी टेस्ट के दौरान Jasprit Bumrah को जाना पड़ा हॉस्पिटल

Jasprit Bumrah की तेज गेंदबाजी की वजह से इंडियन टीम में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। कोई भी प्लेयर उनके आगे तिक नही पाता है। लेकिन सिडनी टेस्ट के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Jaspreet Bumrah मैच खेल रहे थे तो उनके पीठ में प्रॉब्लम हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। वहां उनकी स्कैनिंग कराई गई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से अभी जसप्रीत बुमराह की चोट के संबंध में कोई भी अपडेट नहीं दी गई है। Jasprit Bumrah Latest News के अनुसार अगर उनकी प्रॉब्लम सीरियस हुई तो वो 22 जनवरी से शुरू होने वाले इंडिया वर्सेस इंग्लैंड T20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे। 

फास्ट बॉलर हैं Jasprit Bumrah

भारत के तेज गेंदबाज है जसप्रीत गुमरा हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सिरीज के दौरान Ind vs Aus के मैच में उन्होंने 32 विकेट लिए। भारत की तरफ से उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए लेकिन पीठ में ऐंठन की वजह से वो सीरीज की अंतिम पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए। Jasprit Bumrah News रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में 150 से अधिक ओवरों में गेंदबाजी की इस वजह से उन्हें ये चोटे आई। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ये सुनिश्चित करेगी कि वो आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार है या नहीं। 

20 फरवरी से शुरू होगा Champions Trophy का अभियान

20 फरवरी 2025 से भारत का Champions Trophy का अभियान दुबई में शुरू होगा। ये अभियान भारत वर्सेस बांग्लादेश होगा। Jasprit Bumrah की चोट अगर ग्रेड 1 टीयर की होती है तो उन्हें स्वस्थ होने में लगभग 2-3 हफ्ते लग सकते हैं। लेकिन अगर यही चोट ग्रेड 2 की होगी तो रिकवरी में 6 हफ्ते से भी ज्यादा लग सकते हैं। अगर बुमराह की चोट ग्रेड 3 टियर की होती है तो उन्हें वापसी में लगभग 3 महीने लग सकते हैं। इस तरह से देखा जाए तो Champions Trophy से भारत का ये धुरंधर गेंदबाज बाहर हो सकता है। 

ये भी पढ़े: BIG NEWS: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आखिरी टेस्ट मैच? सिलेक्टर्स ने सन्यास पर किया बड़ा खुलासा

Jasprit Bumrah Injury की गंभीरता क्या है इस बारे में अभी कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आई है लेकिन ये तो तय हैं कि 22 फरवरी से शुरू होने वाले Ind vs Eng के T20 मैच में जसप्रीत बुमराह शामिल नहीं होंगे। जब वो पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे तब ही वो मैदान पर वापसी करेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। 

Jasprit Bumrah के क्रिकेट करियर की शुरुआत 

Jasprit Bumrah ने October 2013 में अपने फर्स्ट क्लास करिअर की शुरुआत की थी। उनका पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ था। उन्होंने अपने पहले मैच में ही रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 3 विकेट झटके। उनका वन डे डेब्यू 26 जनवरी 2016 आस्ट्रेलियाँ के खिलाफ था। t20 डेब्यू 26 जनवरी 2016 आस्ट्रेलिया के खिलाफ था। भले ही उनकी वापसी t20 मे न हो पाए लेकिन रिकवरी के बाद एक बार फिर से वो इंडिया की तरफ से धमाकेदार पारी की शुरुआत कर सकते हैं। 

ये भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की संभावित 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...