Neeraj Chopra Net Worth: नीरज चोपड़ा नाम आज किसी पहचान का मोहताज नही है। उनके नाम के आगे गोल्डन बॉय इसलिए जुड़ा क्योंकि उन्होंने 2020 के Tokyo Olympics में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ Gold Medal जीता। इतना ही नही 2024 के Olympics में पेरिस में उन्हे सिल्वर मेडल दिया गया था। ओलंपिक में भारत का नाम दो बार रोशन कर चुके नीरज चोपड़ा एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। आइए जानते हैं हिमानी मोर के साथ हाल ही में शादी के बंधन में बांधने वाले Neeraj Chopra Net Worth के बारे में-
Neeraj Chopra Net Worth कर देगी आपको हैरान
नीरज चोपड़ा की लाइफस्टाइल लग्जरी से Full-Fill है। GQ India की तरफ से शेयर किए रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति(Neeraj Chopra Net Worth) लगभग 4.5 मिलियन डॉलर थी भारत में इसकी वैल्यू 37.6 करोड़ रुपये के बराबर है।
ये भी पढ़े: दुनिया के 3 सबसे करोड़पति क्रिकेटर की नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान, नंबर-3 पर मौजूद है विराट कोहली
Neeraj Chopra की कमाई
ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा की अधिकतर कमाई ब्रैंड एंडोर्समेंट के जरिए होती है। नीरज Limca, JSW Sports, Nike, Omega, Under Armour, BYJU’s, Britannia और Samsung जैसी कंपनियों के साथ एडवर्टाइसमेंट करते हैं। उनकी महीने की कमाई की बात करें तो अलग अलग कॉम्प्टीशन्स के जरिए नीरज सालाना लगभग 4 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। हैरानी की बात ये हैं कि कॉम्प्टीशन के जरिए वो जितना भी Earn करते हैं वो उनकी Total Earning का केवल 10% है। टोक्यो ऑलमापिक्स के बाद उन्हे BCCI, हरियाणा सरकार, पंजाब सरकार और भारतीय रेलवे की तरफ से लगभग 12 करोड़ का नगद पुरस्कार भी दिया गया।
Neeraj Chopra का लग्जरी हाउस
मात्र 26 वर्ष की उम्र में इतना सब कुछ हासिल करना एक सपने की तरह ही होता है। हरियाणा के पानीपत के Khandra में नीरज का तीन मंजिल का आलीशान घर है। Neeraj Chopra Net Worth इतनी ज्यादा है कि हर कोई हैरान हो जाता है। अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर आज वो जिस मुकाम पर पहुंचे हैं वहाँ पहुंचना कोई आसान काम नही है।
नीरज चोपड़ा का करियर
नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन साउथ एशियाई गेम्स में देखने वाला था। साउथ एशियाई गेम्स के बाद भारतीय सेना में नीरज चोपड़ा ने राजपूताना राइफल्स में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) के पद की कमान संभाली। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिट प्लेयर नीरज बचपन में मोटे थे, लेकिन वो फिट होना चाहते थे इसीलिए उन्होंने जिम जॉइन किया। उसके बाद उनके टैलेंट को पहचाना पानीपत स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कोच जयवीर चौधरी ने, जिन्होंने जैवलिन थ्रो में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।
महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं नीरज चोपड़ा
नीरज के पास लग्जिरीयस कारों का कलेक्शन है। 2020 में जब टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympics) हुआ था तो उनके जीत के मौके पर उन्हे Mahindra XUV 700 गिफ्ट की गई थी। इसकी ऑन-रोड कीमत की बात करें तो वो लगभग 30 लाख रुपये होगी। इसके अलावा उनके पास आप लगभग 2 करोड़ रुपये की कीमत वाली रेंज रोवर स्पोर्ट्स कार भी देख सकते है। टोयोटा फॉर्च्यूनर हो या Ford Mustang GT ये सभी गाड़ियां फुल ऑफ लग्जरी हैं जिनकी कीमत लगभग 90 लाख रुपये है।
गाड़ियों के अलावा नीरज के पास उनके घर पर खुद का ट्रैक्टर भी है, जो लाखों की कीमत का है। इतना ही नही उनके पास बाइक कलेक्शन की अच्छी रेंज है। 11 लाख की हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर हो या 1.30 लाख की बजाज पल्सर 220F, नीरज की पर्सनलिटी पर हर बाइक अच्छी लगती है।
Niraj और Himani की शादी
17 जनवरी 2025 को नीरज और हिमानी ने लगभग 50 लोगों के प्राइवेट Family Function में शादी कर ली। दोनों ही नए जीवन की शुरुआत कर चुके हैं। हाल ही में Neeraj Chopra ने अपनी शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया हैंडल Instagram पर शेयर की हैं। आपको बता दें कि हिमानी मोर हरियाणा के पानीपत की रहने वाली हैं। वो एक पूर्व टेनिस खिलाड़ी हैं। हिमानी की पढ़ाई अमेरिका से हुई है।