Pak vs Zim: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज बीते रविवार (1 दिसंबर 2024) को हुआ। यह मुकाबला बुलावायो में आयोजित किया गया था। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जोकि अंत तक उनके ही पक्ष में जाते हुआ दिखाई दिया। पाकिस्तान ने विरोधी टीम को 57 रनों से मात देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
ये भी पढ़े: VIRAL VIDEO: यशस्वी जायसवाल का सिर लहूलुहान होने से बचा, देखें वायरल वीडियो
पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 3 दिसंबर और तीसरा टी20 मुकाबला 5 दिसंबर को आयोजित होगा। वैसे बाबाज आजम की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा। पाकिस्तान की ओर से सलमान अली अघा ने कप्तानी का नेतृत्व किया। वहीं, जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर राजा कप्तानी की भूमिका में दिखाई दिए।
आपको बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ऑवर खेलकर 4 विकेट के नुकसान में 164 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं, जवाबी में जिम्बाब्वे ने 15.3 ऑवर पर ऑलआउट होकर 108 ही रन बना पाए। पाकिस्तान ने 57 रनों से जीत दर्ज की।
वैसे पाकिस्तान टीम की ओर से बल्लेबाजी ओर गेंदबाजी दोनों ही प्रभावित करने वाली देखने को मिली। बल्लेबाजी में तैय्यब ताहिर ने 25 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 39 रन जड़े। उस्मान ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 39 रनों की पारी खेलीं। वहीं, इरफ़ान खान ने 15 गेंदों पर नाबाद 27 रनों की पारी खेलीं। गेंदबाजी में अबरार अहमद और सुफियान मुकीम ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। हरीश राऊफ ने 2 विकेट और राजा जहाँदाद खान ने 1 विकेट लिया।
Pak vs Zim मैच में दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी में सिर्फ कप्तान सिंकदर राजा और मरुमानी ने ठीक पारी खेली। दोनों ने कुलमिलाकर 69 रन बनाएं। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही निराशाजन रहीं। इस वजह से जिम्बाब्वे को 57 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दूसरा टी20 मुकाबला कल (3 दिसंबर 2024) को शाम 5:00 बजे से क्वीन स्पोर्ट्स क्लब में शुरू होगा।