Indian Team Stars Players Bad Performance in Ranji Trophy 2025
Indian Team Stars Players Bad Performance in Ranji Trophy 2025

Ranji Trophy 2025: आज के समय में भारतीय टीम में जितने भी सीनियर प्लेयर्स हैं उनके बल्ले से रन निकल ही नहीं रहे। हाल ही में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ये नजारा देखने को मिला। भारतीय टीम की जो इमेज खराब हुई है उसे शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भूल पाए। कुछ सीनियर खिलाडियों के खराब फार्म की वजह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इंडियन टीम के हाथ से फिसल गई। इतना ही नहीं इन प्लेयर्स ने घरेलू क्रिकेट Ranji Trophy 2025 में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया। अब सवाल यह उठता है कि क्या इन Players पर टिका है भारतीय टीम का भविष्य? 

Ranji Trophy 2025 में भी नहीं दिखा पाए कोई कमाल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद जब रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को घरेलू क्रिकेट खेलने के निर्देश दिए गए तो इन इंटरनेशनल खिलाड़ियों के हालात वैसे के वैसे रहे। इनमें से कोई भी खिलाड़ी अच्छे फार्म पर नहीं खेल पाया। जहां खिलाड़ियों की शिफ्टिंग होती है घरेलू क्रिकेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में। वही इन खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट से घरेलू क्रिकेट पर शिफ्ट किया गया लेकिन परफॉर्मेंस का क्या ही कहे! देखकर ऐसा लग रहा था कि कैसे संभालेंगे ये इंडियन टीम को। 

Ranji Trophy 2025 मे पंत की नैया डूबी

हैदराबाद में होने वाली Ranji Trophy 2025 में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली टीम के लिए खेलते हुए ऋषभ पंत ने केवल एक ही रन बनाए और धर्मेंद्रसिंह जडेजा की बॉल से आउट हो गये। दिल्ली टीम ने लंच ब्रेक तक 6 विकेट गंवाकर केवल 153 रन ही बनाए थे। 

रोहित शर्मा, रणजी ट्रॉफी में 10 साल बाद हुए फ्लॉप

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को भी Ranji Trophy 2025 खेलने के लिए भेजा गया था। 10 साल बाद रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी लेकिन उनके बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। वो मुंबई टीम से जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे। मुंबई टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

रोहित और यशस्वी की जोड़ी ओपनिंग के लिए मैदान पर आये लेकिन इन दोनों ने फैंस की उम्मीद पर पानी फेर दिया। जहां रोहित ने केवल तीन रन बनाएं वही यशस्वी भी चार रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 12 रन बनाए और रहाणे ने 11 रनों की पारी खेली। इस तरह के प्रदर्शन की तो बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की जा रही थी। 

शुभमन गिल की टीम हुई फ्लॉप

वही शुभमन गिल को भी घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए भेजा गया था। वो पंजाब की टीम की तरफ से खेल रहे थे और टीम के कप्तान बनाए गए थे। कर्नाटक के खिलाफ पंजाब की पूरी टीम मात्र 55 रनों में ही सीमित रह गई। कैप्टन की तो कहने ही क्या 8 बॉल्स पर 4 रन बनाकर वो आउट हो गये। इंटरनेशनल क्रिकेट तो छोड़ो वो घरेलू क्रिकेट में भी अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दे पाए। 

भारतीय टीम के Stars ऐसे तो फ्यूचर कैसा? 

रोहित हो या शुभमन, ऋषभ पंत हो या यशस्वी जयसवाल, ये सभी खिलाड़ी भारतीय टीम के स्टार प्लेयर्स के नाम से जाने जाते हैं लेकिन अगर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऐसा है तो भारत का फ्यूचर कैसा होगा? इसका अंदाजा लगाया जा सकता है उनके प्रदर्शन से। टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ गई है। आपको बता दे सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के रणजी ट्रॉफी खेलने की डिसीजन की सराहना की थी। लेकिन जब घरेलू क्रिकेट मैच में ऐसा प्रदर्शन देखा जाएगा तो इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए भारतीय टीम को एक बार फिर से सोचना पड़ेगा क्योंकि ऐसे प्लेयर्स की जरूरत इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए तो बिल्कुल नहीं है। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...