Rishabh Pant को IPL Auction में LSG(Lucknow SuperGiants) मे शामिल किया गया है। वो IPL 2025 में LSG के कप्तान हैं। इससे पहले ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल के कप्तान रह चुके हैं। इससे पहले वाले सीजन में LSG के कप्तान थे के एल राहुल। IPL Auction के दौरान उनका डर था कि कहीं वह पंजाब किंग्स में शामिल न कर लिए जाए। ये डर किस चीज का था चलिए जानते हैं-
IPL Auction 2025 में डर रहे थे Rishabh Pant
IPL Auction 2025 मे जब खिलाड़ियों की बोलियां लग रही थी तो उसे समय लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से ऋषभ पंत को 27 करोड रुपए में खरीदा गया था। इस तरह से वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए लेकिन IPL Auction 2025 के दौरान पंत भी डर रहे थे कि कहीं वो पंजाब किंग्स में ना चले जाएं। स्टार स्पोर्ट से बातचीत के दौरान उन्होंने बोला कि उनकी केवल एक टेंशन थी वो था पंजाब किंग्स क्योंकि पंजाब के पास 120 करोड़ थे और दूसरे टीम के पास 82 करोड़। IPL Auction 2025 के दौरान कुछ भी हो सकता था इसलिए उन्होंने इंतजार किया और उम्मीद नहीं छोड़ी। श्रेयस अय्यर जब पंजाब चले गए तब उन्हें ढान्ढस मिला कि वो LSG जा सकते हैं।
Rishabh Pant क्यो जाना चाहते थे LSG
आईपीएल 2025 के Auction में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे Rishabh Pant। पंजाब की तरफ से उन्हें 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को पीछे छोड़कर पंत के लिए 20.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई। इस समय दिल्ली ने राइट टू मैच कार्ड का तुरंत इस्तेमाल किया लेकिन LSG ने तुरंत पैतरा बदला और 27 करोड़ की बोली लगा दी और विकेटकीपर बल्लेबाज को अपनी टीम में कर लिया। आईपीएल में लखनऊ दूसरी टीम है जिसमें ऋषभ पंत शामिल हुए हैं। 2016 से वो आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे थे। 2021 में उन्हे दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था।
PBKS और CSK के साथ भी जुड़ चुका है नाम
IPL Auction 2025 से पहले उड़ती-उड़ती खबरें सामने आ रही थी कि Rishabh Pant को चेन्नई सुपर किंग्स या पंजाब किंग में से किसी एक टीम में जाने का मौका मिल सकता है। क्योंकि उनका MS धोनी के साथ अच्छा कनेक्शन था इसलिए उनका नाम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जोड़ा जा रहा था। वहीं पंजाब किंग के बारे में न्यूज़ सामने आ रही थी कि पूर्व दिल्ली कैपिटल्स कोच रिकी पोंटिंग की वजह से टीम में पंत को शामिल किया जा सकता है।
LSG ने 17 बार किया हार का सामना
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कप्तानी संभाल रहे थे KL राहुल। केएल राहुल की कप्तानी के दौरान टीम ने 37 मुकाबले में से केवल 20 मैच ही जीते हैं और 17 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यानी उन्होंने आधे मैच भी नहीं जीते। उनका परफॉर्मेंस साधारण ही रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह आईपीएल महत्वपूर्ण हो सकता है क्योंकि टीम को किसी भी कीमत में फाइनल तक पहुंचना होगा।
ये भी पढ़े: Free Fire MAX: 100 स्टाइलिश और अनोखे निकनेम की लिस्ट पर एक नजर, जल्द से करें ट्राय
Rishabh Pant LSG के कप्तान तो बन गए हैं लेकिन उनके सामने बड़ी चुनौती है अपनी कप्तानी को अच्छी साबित करना है। इससे पहले वो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान तो थे लेकिन वो अपनी टीम को फाइनल तक भी नहीं ले जा पाए थे। जब श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी तो टीम फाइनल में खेली थी। श्रेयस अब पंजाब सुपर किंग्स की कमान संभालने जा चुके हैं। बात करें LSG टीम की, तो तीन सीजन खेलने के बावजूद टीम अभी तक फाइनल नहीं जा पाई है। ऋषभ पंत के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि क्या वो लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को अपनी कप्तानी के दौरान फाइनल तक ले जा पाएंगे या नहीं?