Rohit Sharma Retirement: बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत जल्द रिटायरमेंट को लेकर ऐलान कर सकते हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया हालिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व में 1-1 की बराबरी पर सीरीज है। बॉक्सिंग डे मैच के तीसरे दिन नितीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की जुगलबंदी के कारण भारतीय टीम ने वापसी की है।
गैरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। वो पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे लेकिन उसके बाद से ही हिटमैन का बल्ला खामोश रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर तेजी से अटकलें सामने आ रही है कि बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने से पहले ही टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान सन्यास को लेकर आधिकारिक रूप से ऐलान कर सकते हैं।
चयनकर्ता अजित अगरकर कर सकते हैं रोहित शर्मा की मदद
IND vs AUS के दौरे पर टीम इंडिया के सिलेक्टर्स अजित अगरकर साथ गए हुए हैं और ऐसे में सूत्रों के मुताबिक खरब सामने आई हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रिटायरमेंट को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। सन्यास लेने का सबसे बड़ा कारण हिटमैन का प्रदर्शन हो सकता है, क्योंकि वो पिछले सभी मुकाबलों में सही से परफॉर्मेंस करने में नाकामयाब रहे हैं।
उनके प्रदर्शन को लेकर टीम इंडिया के चयनकर्ता अजित अगरकर बात कर सकते हैं कि उनको क्या समस्या हो रही हैं। वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक सन्यास की खबर मिली है लेकिन ऐसा कुछ होता है तो टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले आधिकारिक रूप से जानकारी का ऐलान कर दिया जाएगा।
गैरतलब है कि रिटायरमेंट को लेकर आधिकारिक रूप से कोई घोषणा सामने नहीं आई हैं। यह अटकलें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। अगर ऐसा कुछ भी होता है तो सबसे पहले खबर पाने के लिए digitalkhabari.com को फॉलो कर सकते हैं।