Rohit Sharma Statement for captaincy

Rohit Sharma के बारे में जबसे ये न्यूज़ बाहर आई है कि वह भारतीय टीम के कप्तान बहुत लंबे समय तक नहीं रह सकते तब से अटकले लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा के बाद इंडिया के लिए बेस्ट कप्तानी कौन कर सकता है? न्यूज़ रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए कप्तानी करने की इच्छा जाहिर की है। इतना ही नहीं उन्होंने बीसीसीआई से लंबे समय तक कप्तान बने रहने में असमर्थता भी प्रकट की और कहा है कि उन्हें उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश करनी चाहिए। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो लंबे समय तक भारतीय टीम में जब जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं। हालांकि आकाश चोपड़ा का नाम भी दबी जुबान से लिया जा रहा है। अब देखना यह है कि निर्णय क्या होता है? 

Rohit Sharma के बाद कौन होगा इंडियन टीम का नया कप्तान

इस समय इंडिया के लिए तलाश हो रही है एक नए कप्तान की। Rohit Sharma के बाद जो इंडियन टीम के लिए अच्छा कप्तान बन सकता है वो है जसप्रीत बुमराह। चोटिल होने की वजह से यह लंबे समय तक इंडियन टीम के लिए कप्तानी कर सकते हैं या नहीं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। बुमराह के साथ शुभमन गिल के लिए भी चर्चाएं हो रही है। हालांकि आकाश चोपड़ा ने यह राय तक दे डाली कि भारतीय टीम के लिए यशस्वी जयसवाल या ऋषभ पंत लंबे समय तक कप्तानी संभाल सकते हैं। रोहित शर्मा फर्स्ट प्रायरिटी पर है लेकिन उन्होंने असमर्थता जाहिर की है कि वह लंबे समय तक कप्तानी नहीं संभाल पाएंगे। 

क्या कहा आकाश चोपड़ा ने? 

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह बताया कि ऋषभ पंत और यशस्वी जयसवाल दोनों में कौन अच्छी कप्तानी कर सकता है? ये सवाल काफी अच्छा है क्योंकि Rohit Sharmaअगर कुछ महीनो तक टीम को मैनेज करेंगे तो आगे भी इंडियन टीम के लिए कप्तान की जरूरत होगी।  उसके बाद बीसीसीआई अपनी इच्छा अनुसार किसी को भी इंडियन टीम का कप्तान बना सकती है। बुमराह चोटिल है इसलिए समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई को सुझाव भी दे डाला, उन्होंने कहा इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले मैचों के दौरान जसप्रीत बुमराह को इंडियन टीम का कप्तान नियुक्त करना एक अच्छा ऑप्शन है। साथ ही उनके साथ उप कप्तानी के रूप में लंबे समय तक कौन साथ दे सकता है इसकी रूपरेखा भी तैयार करना चाहिए। 

ये भी पढ़े: Champions Trophy 2025 में भारतीय टीम को मिलेगा फायदा, पाकिस्तान फंस जाएगा खुद के बुने जाल में

हाल ही में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के विवादों की खबर सामने आई थी, तबसे कयास लगाए जा रहे थे कि इंडियन टीम में कुछ सही नहीं चल रहा। सिडनी टेस्ट के दौरान उन्हें प्लेइंग 11 में जगह भी नहीं दी गई। उसके बाद अनुमान लगाए जाने लगे कि रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। लेकिन रोहित ने हाल ही में अपने बयानों से सबकी बोलती बंद कर दी। उन्होंने कहा कि 

“सभी को कप्तानी उनकी काबिलियत के दम पर हासिल हुई है। किसी को प्लेट में सजाकर कप्तानी नहीं दी गई है। नए लड़कों को मेहनत करने दे। लड़के काफी प्रतिभाशाली हैं लेकिन भारतीय टीम की कप्तानी ढेर सारी जिम्मेदारियों के साथ आती है। यह उतनी आसान नहीं जितनी देखने में लगती है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है। कप्तान के दोनों कंधों पर पूरी टीम की बड़ी जिम्मेदारी होती है।”

रोहित शर्मा ने मैच ना खेलने का भी स्पष्टीकरण दिया, उन्होंने कहा-  “कभी-कभी टीम की जरूरत को भी समझना पड़ता है। हम खुद को टीम से आगे नहीं रख सकते। आगे 5 महीने या 6 महीने बाद क्या होगा मैं नहीं बता सकता लेकिन 2007 से लेकर आज तक मैंने सिर्फ टीम को जीतने के लिए ही खिला है।” 

क्या कहां नए खिलाड़ियों के लिए? 

नए खिलाड़ियों के लिए इस हिटमैन ने कहा कि अगला कप्तान कौन होगा इसके बारे में अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है। बहुत से लड़के हैं जो अच्छा खेलते हैं लेकिन मैं ये चाहता हूं पहले वो समझे कि क्रिकेट का महत्व क्या है? कप्तानी की जगह क्या है? वो नए हैं इसलिए उन्हें जिम्मेदारी देनी चाहिए। कप्तानी को उन्हें अर्जित करने दे। आने वाले सालों में उन्हें क्रिकेट की कठिन दौर से गुजरने दे, ताकि वो कप्तानी के लायक बन सके।”

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...