SA vs PAK: पाकिस्तान (Pakistan) तीन वन्डे मुकाबलों की सीरीज के लिए साऊथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर गई थी। इस सीरीज का आगाज 17 दिसंबर 2024 (मंगलवार) को शुरू हुआ था। कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की कप्तानी में पाकिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लगातार तीनों मुकाबलों में मेहमान टीम ने घरेलू टीम को शिकस्त देते हुए क्लीन स्वीप किया।

ये भी पढ़े: Stock Market Update: लगातार गिरावट के बाद Nifty और Sensex में मिली कुछ हद तक राहत, जानिए कितने अंकों में आया बदलाव

आपको बता दें कि ODI सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर 2024 (रविवार) को जोहांसबर्ग में खेला गया था। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 308 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं, जवाबी में घरेलू टीम ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 42 ओवरों में ऑलआउट होकर 271 रन ही बनाए पाएं।

पाकिस्तान के गेंदबाज सैम अयूब ने खेली शतकीय पारी

आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाज सैम अयूब (Saim Ayub) ने जबरदस्त इनिंग खेली। उन्होंने 107.45 औसतन स्कोर के साथ 94 गेंदों में 101 रनों की शतकीय पारी खेली। इस इनिंग के दौरान सैम ने 13 धमाकेदार चौके और 6 जबरदस्त छक्के लगाए। उनकी पारी के बदौलत ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करने में कामयब रही। साथ ही बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतकीय पारी खेली।

SA vs PAK: डकवर्थ लुईस नियम के तरह पाक्सितान को मिली जीत

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। लगातार तीनों मुकाबलों में PAK टीम ने विरोधी टीम SA को शिकस्त देते हुए सीरीज पर कब्जा किया। यह जीत डकवर्थ लुईस नियम के तहत मिली। वैसे पाकिस्तान टीम का पहले मैच से ही पलड़ा भारी नजर आ रहा था। दक्षिण अफ्रीका को अपने ही घर में मेहमान टीम ने क्लीन स्वीप करते हुए रिकॉर्ड बनाया। वैसे पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इस वजह से दोनों ही टीमों के प्लेयर्स जबरदस्त अभ्यास में लगने वाले हैं।

ये भी पढ़े: IND vs AUS: मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में 13 साल की स्ट्रीक को कायम रखने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग XI का हुआ ऐलान