SA vs PAK: पाकिस्तान और साऊथ अफ्रीका के बीच बीते मंगलवार (10 दिसंबर 2024) को डरबन में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी और गेंदबाजी विरोधी टीम पर भारी रही। जवाबी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से रिजवान ने कप्तानी पारी खेली लेकिन जीत दिलाने में असफल रहे। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी काफी प्रभावित करने वाली रही।
इस वजह से शिकस्त मिलने के बाद भी गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। PAK vs SA मैच में गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। वो क्रिकेट के इतिहास में टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली लिस्ट में चौथे स्थान पर आ चुके हैं।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20 क्रिकेट में 70 मैच खेलकर 89 विकेट चटकाए हैं लेकिन शाहीन अफरीदी ने बीते दिन साऊथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही टी20 मैच में विकटों का शतक लगा दिया है। इस वजह से शाहीन अफरीदी चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। शाहीन ने टेस्ट क्रिकेट में 116, वन्डे में 112 और टी20 में 100 विकेट लिए हैं। उन्होंने तीनों ही मुख्य फॉर्मेट्स में विकटों का शतक ले लिया हैं। ऐसा कीर्तिमान करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन चुके हैं। दरअसल, उनसे पहले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, न्यूजीलैंड के साउदी और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने भी इस प्रकार का कीर्तिमान हासिल किया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 ओवर में लिए 3 विकेट
डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शाहीन अफरीदी ने बल्लेबाजों को चारों खाने चित किया। उन्होंने 4 ओवर में 5.50 की इकोनॉमी से 22 रन लूटकर 3 विकेट प्राप्त किए। इस मैच से पहले शाहीन के 97 विकेट हो चुके थे और उन्होंने 3 विकेट लेकर 100 का अकड़ा छू लिया है। इस वजह से शाहीन ने विकेट लेने में शतक हासिल किया।
ये भी पढ़े: Pushpa 2 Collection Day 6: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 950 करोड़ का अकड़ा किया पार, हिंदी में मचाई खलबली