Smriti Mandhana ने India Women vs Ireland Women में इतिहास रच दिया है अब उनका नाम इंडियन वुमेंन क्रिकेट मैच में सुनहरे अक्षरों से दर्ज होगा आपको बता दे वनडे फॉर्मेट में वो दूसरी ऐसी खिलाड़ी है जिन्होंने 4000 रन बनाए। Smriti Mandhana मात्र 28 वर्ष की है और उन्होंने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करके भारतीय महिलाओं को बता दिया है कि कुछ भी इंपॉसिबल नहीं। 10 जुलाई 2025 को भारत और आयरलैंड की वूमेन टीम के बीच वनडे सीरीज में उन्हें इतनी बड़ी उपलब्धि मिली। सीरीज का ये पहला मुकाबला था जो राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में संपन्न हुआ। ओपनर के तौर पर मैदान पर मंधाना ही उतरी। आइये जानते हैं कैसी थी उनकी परफॉर्मेंस?
Smriti Mandhana की गजब की परफॉर्मेंस
10 जनवरी को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में Smriti Mandhana की परफॉर्मेंस IND W vs IRE W के मैच में धमाकेदार रही। उन्होंने मैच की ओपनिंग की। Smriti Mandhana ने 29 गेंद में 41 रन बनाकर अर्धशतकीय पारी खेली उनका स्ट्राइक रेट था 141.38 इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का जड़ा जब उन्होंने 40 वां रन पूरा किया तब उन्हें वनडे में 4000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल हुई।
Smriti Mandhana बनी फास्ट प्लेयर
स्मृति मंधाना दुनिया की तीसरी ऐसी खिलाड़ी है जिन्होंने वनडे में सबसे तेज स्पीड से 4000 रन बनाएं। आपको बता दें इस क्रम में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की महिला बल्लेबाज है बेलिंडा क्लार्क, जिन्होंने 86 पारियों में ही 4000 रन बना लिए थे। उसके बाद दूसरे स्थान पर नाम आता है ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेटर का, जिनका नाम मेग लैनिंग है, जिन्होंने 89 पारियों में 4000 रन बनाएं। स्मृति को 4000 रनों की उपलब्धि 95 पारियों में प्राप्त हुई है और ऐसा कर के वो तीसरे स्थान पर आ गई।
मिताली राज को छोड़ा पीछे
Smriti Mandhana का नाम क्रिकेट इतिहास जगत में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाने वाला है। उन्होंने मिताली राज को पीछे छोड़ दिया। आपको बता दे मिताली ने 112 पारियों में 4000 रन बनाए थे लेकिन स्मृति ने मात्र 95 परियों में ये उपलब्धि हासिल कर ली है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस मील के पत्थर को हासिल करना प्रमाण है कि क्रिकेट जगत में मंधाना की प्रगति चरम पर है। जबसे स्मृति मंधाना ने क्रिकेट जगत में कदम रखा है उनकी बल्लेबाजी हमेशा चमकती रही है। आज स्मृति मंधाना इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम की एक महत्वपूर्ण सदस्य बन गई है।
मैदान पर हुई रनो की बौछार
आयरलैंड की महिलाओं के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला का ये पहला मैच था जिसमें मंधाना ने भारत को 6 विकेट की जीत दिलाई। ये एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। आपको बता दें इस मैच में प्रतिका रावल ने 89 रन बनाए और Tejal Hasabnis ने 53 रन बनाकर नाबाद रही। दोनों ने मिलकर 116 रनों की साझेदारी की और भारत को शानदार जीत हासिल हुई। भारत के लिए 239 रनों का टारगेट रखा गया था जिसे इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम ने आराम से हासिल कर लिया। मात्र चार विकेट खोकर टीम ने 241 रन बनाए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस टारगेट को मात्र 34.3 ओवर मे हासिल कर लिया। इंडियन टीम की ये जीत वाकई में एक बड़ी उपलब्धि है।
ये भी पढ़े: R. Ashwin controversial statement: जानिए क्या कहा अश्विन ने जो मच सकता है बवाल
Indian Women के लिए बनी मिसाल
Smriti Mandhana वास्तव में भारतीय महिलाओं के लिए एक मिसाल है। उनकी उपलब्धि दर्शाती है कि महिलाओं के लिए कुछ भी इंपॉसिबल नहीं है। अगर वो चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकती। आज के समय में महिलाएं एवरेस्ट पर चढ़ रही है, क्रिकेट खेल रही है और राजनीति में अपना नाम कमा रही है। अब वो दिन नहीं रहे जब महिलाएं चार दीवारों में रहती थी अब महिलाएं चार दीवारों से बाहर निकल आई है और Smriti Mandhana बनकर देश का नाम रोशन कर रही है।