Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विनोद कांबली (Vinod Kambli) बीते मंगलवार (3 दिसंबर 2024) को छत्रपति शिवाजी महाराज पाक (Chhatrapati Shivaji Maharaj Park) में अपने बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर (Ramakant Achrekar) की याद में आयोजित किए गए उद्घाटन के अवसर पर एक ही फ्रेम में नजर आए।
इस समारोह में दिवंगत कोच की विरासत का जश्न मनाया गया, जिन्होंने कई दिग्गज क्रिकेटरों के करियर में महत्वपूर्ण किरदार निभाया है, जिसमें से सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली भी शामिल हैं। इस वजह से यह दोनों पूर्व दिग्गज क्रिकेटर नजर आए।
ये भी पढ़े: Free Fire Update: गेम में OB47 की हुई एंट्री: जानिए डाउनलोड लिंक, फीचर्स और अन्य जानकारी
यहां देखें वीडियो
This is painful.
Sachin Tendulkar meeting his “friend”& former cricketer Vinod Kambli during an event in Mumbai.
What a contrasting fortune despite starting from same line.
— Kumar Manish (@kumarmanish9) December 3, 2024
शिवजी पार्क के द्वारा उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकॉउंट पर एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें यह दोनों ही दिग्गज प्लेयर्स नजर आए। इस वीडियो का विवरण अच्छे से समझ सकते हैं। “वो जैसे ही आते हैं, तो कांबली उनका हाथ पकड़ते हैं और उन्हें रोककर कुछ कहने लगते हैं। दोनों ही एक-दूसरे को देखकर खुश दिखाई दे रहे थे। कांबली ने उनके पैरों पर नजर भी डाली थी लेकिन उनके साथ में बैठे व्यक्ति ने हाथ छुड़वाकर उन्हें आगे की तरफ जाने के लिए कहा। वो मुस्कुराते हुए आगे जाकर बैठ जाते हैं लेकिन जब समारोह खत्म होता है और वो वापसी जाने लगते हैं, तब एक बार फिर मुलाकात करते हैं और वो सचिन उनके पीट को थपथपपाते हुए कुछ बातचीत करते हैं। कांबली प्यार से उनके सिर पर हाथ रखते हैं।”
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का करियर बहुत ज्यादा प्रभावित करने वाला रहा। उन्होंने 664 अंतरास्ट्रीय मुकाबलों में 48.52 के औसतन से 34,357 रन बनाए हैं। सचिन में इंटरनेशन क्रिकेट में 100 शतक और 164 अर्धशतकीय पारी खेली हैं। टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक, 68 अर्धशतक और 53.78 के औसतन स्कोर से 15,921 रन बनाए हैं। ODI में सचिन ने 49 शतक और 96 अर्धशतक जड़ते हुए 18,426 रन बनाए हैं।