VIRAL VIDEO: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था, जहां भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 1-0 की पकड़ बनाई। वैसे सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर 2024 को शुरू होगा। बीते रविवार को PMXI vs IND के बीच मुकाबला खेला गया था, जहां बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और गिल ने बेहतरीन पारी खेलीं। भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान यशस्वी के साथ एक वाकया हुआ, जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो में यशस्वी जायसवाल को बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जैक निस्बत बॉलिंग कर रहे थे और उन्होंने चतुराई तेज गेंद की जोकि यशस्वी जायसवाल के हेलमेट पर जाकर लगी। साथ ही वो जायसवाल की तरफ बढ़ते हुए नजर आते हैं और उन्हें गुस्से से आंखे दिखाते हैं, जोकि एक बेहतरीन पल बना।

ये भी पढ़े: “तुम गांव की गंवार हो”- Bigg Boss 18 वीकेंड के वार पर होस्ट सलमान खान हुए गुस्सा, बदतमीजी से बात करने पर अविनाश मिश्रा की लगाई फटकार

यहां पर वीडियो देख सकते हैं:

यशस्वी जायसवाल ने खेली बढ़िया पारी

बता दें कि टीम इंडिया की तरफ से पिछले लंबे समय से यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन प्रभावित करने वाला रहा है। इस वजह से जायसवाल को काबिलियत दिखाने का बढ़िया अवसर मिला। वैसे IND vs PMXI में यशस्वी ने 76.27 के औसतन स्कोर के मुताबिक 59 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए। साथ ही गिल, नितीश और सुंदर ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया। बॉलिंग में बात करते हैं, तो भारत की तरफ से हर्षित राणा ने 4 विकेट झटके और अक्षदीप ने 2 विकेटचटकाएं। वहीं, सिराज, जडेजा, प्रसिद्ध और सुंदर के नाम एक-एक विकेट गए। कुलमिलाकर भारतीय टीम का प्रदर्शन जबरदस्त रहा।

ये भी पढ़े: Gold Price Today: सोने और चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, आज की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान