Virat Kohli: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) की शुरुआत 22 नवंबर 2024 पर्थ से हुई थी। इस सीरीज पर विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा, जिस वजह से लोगों के द्वारा अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

ये भी पढ़े: Yashasvi Jaiswal: शतक के करीब पहुंचकर हुए रन आउट, विराट कोहली से हुई बड़ी गलती

पर्थ के मैदान पर विराट कोहली ने पहली इनिंग में मात्र 5 रन बनाए थे लेकिन दूसरी इनिंग में शतकीय पारी खेली थी। एडिलेड की बात करते हैं, तो एडिलेड के मैदान पर भी कोहली ने 7 और दूसरी इनिंग में मात्र 11 रन की पारी खेली थी। ब्रिसबेन पर भी कोहली का बल्ला शांत रहा था और मुकाबला ड्रा हो गया था। साथ ही तीसरा मुकाबला बीते बॉक्सिंग डे पर शुरू हुआ और विराट कोहली ने मात्र 36 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।

IND vs AUS टेस्ट सीरीज में विराट कोहली सिर्फ उनकी कमजोरी की वजह से ही आउट होते हुए आए हैं। पर्थ, ब्रिसब्रेन, एडिलेड और मेलबर्न सभी मैदानों विराट कोहली एकसमान तरीके से आउट होते हुए दिखाई दिए हैं। प्रत्येक क्रिकेट टीम को Virat Kohli की कमजोर भाग पता है कि उन्हें चौथे या पांचवे स्टाम्प पर गेंद फेंकेंगे, तो वो एक गेंद को तो मारने के लिए उत्साहित होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी मुकाबलों में विराट कोहली ने एक ही गलती की है कि उन्हें लगातार उनके कमजोर भाग पर गेंद फेंकी गई और उन्होंने कुछ हद तक अनदेखा करने का प्रयास किया लेकिन आखिर में विराट ने टच करके गलती की, जिस वजह से उनको विकेट का नुकसान उठाना पड़ता है।

विराट कोहली (Virat Kohli ) टेस्ट क्रिकेट से लेंगे सन्यास

Virat Kohli का प्रदर्शन कुछ समय से अच्छा नहीं हुआ है। वो मैदान पर गेंदबाजों के खिलाफ झुझते हुए नजर आते हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में रन मशीन का प्रदर्शन निराशजनक रहा। इस वजह से सन्यास को लेकर अटकलें देखने को मिल रही है कि पर्थ, एडिलेड, ब्रिसब्रेन और मेलबर्न में बुरा प्रदर्शन के बाद विराट कोहली को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। खैर, आधिकारिक रूप से सन्यास को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन भविष्य में सबसे तेज क्रिकेट की खबर पाने के लिए digitalkhabari.com को फॉलो कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: Manmohan Singh: आज बैंक विभाग, स्कूल और सरकारी कर्मचारियों का रहेगा अवकाश, जानिए इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह