West Indies vs Pakistan का दूसरा टेस्ट मैच बहुत ही शानदार रहा। मैदान पर West Indies Cricket Team की शामत ला दी पाकिस्तान के बॉलर्स ने। जहां वेस्ट इंडीज के प्लेयर्स को एक एक रन के लिए जूझना पड़ रहा था वही पाकिस्तान के बॉलर्स विकेट पर विकेट उड़ा रहे थे। वाकई में ये मैच काफी रोमांचक था। स्पिनर Noman Ali की बॉलिंग से तो West Indies Cricket Team के पसीने ही छूट गए। उन्होंने हैट्रिक करके कुल 6 विकेट लिए और रच डाला नया इतिहास। आइए जानते हैं कैसा रहा पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज में खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
West Indies vs Pakistan के मैच में Noman Ali ने किया कमाल
वेस्ट इंडीज बनाम पाकिस्तान के इस मैच में शायद ही कभी Pakistan National Cricket Team के प्लेयर और स्पिनर Noman Ali की पेरफ़ॉर्मेंस को भुलाया जा सके। उन्होंने न सिर्फ 3 मेडेन ओवर दिए, बल्कि 6 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के होश उड़ा दिए। उनके गेम के सामने West Indies Cricket Team की सारी स्ट्रेटेजी फेल हो गई। नोमान अली ने कुल 15.1 ओवर किये। इसमें West Indies ने केवल 45 रन ही बना पाए। इस दौरान वेस्टइंडीज के 6 विकेट गिर गए।
Noman Ali ने विरोधी टीम पर इतना प्रेशर बना दिया था कि प्लेयर्स एक एक रन के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे थे। इस तरह से 163 रनों पर पूरी टीम All Out हो गई। Noman Ali ने Pakistan National Cricket Team के लिए एक नया इतिहास रच दिया। वो हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तान टीम के पहले गेंदबाज बने।
इन बोलर्स की धुआदार बॉलिंग से वेस्ट इंडीज के प्लेयर्स के छूटे पसीने
Pakistan National Cricket Team के Sajid Khan की बॉलिंग भी शानदार रही। पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट चटकाए। टीम के एक के बाद एक विकेट गिरने से वेस्टइंडीज के पसीने छूट गए। पाकिस्तान की तरफ से कासिफ़ अली(Kashif Ali) और अबरार अहमद ने भी एक एक विकेट उड़ाये।
ALSO READ: Ind vs Eng 2nd T20 Match से पहले इस Star Player को लगी चोट, कौन होगा रिप्लेसमेंट?
163 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज की पूरी टीम
पाकिस्तान के प्लेयर्स की दमदार गेंदबाजी की वजह से वेस्ट इंडीज की पूरी टीम केवल 163 रन ही बना पाई। वेस्ट इंडीज की तरफ से गुडाकेश मोटी ने लंबी पारी खेली और मैच की पहली पारी को खीचकर 163 रन तक ले गए। मैच के दौरान एक समय ऐसा भी लग रहा था कि पूरी West Indies Cricket Team 100 पार नही कर पाएगी क्योंकि जब 95 रन पर 9 विकेट चले गए तो 163 रन बनाना वाकई में मुस्किल था लेकिन गुडाकेश ने टीम की लाज रख ली।
7 बल्लेबाज नही छू पाए 10 का आकड़ा
West Indies vs Pakistan के सेकंड टेस्ट मैच के दौरान वेस्ट इंडीज का बड़ा ही निराशा जनक प्रदर्शन रहा। टीम मे 7 बल्लेबाज तो 10 रन भी नही बना सके। West Indies Captain क्रेग तो मात्र 9 रनों पर आउट हो गए। मार्क लुईस ने तो 4 रनों पर ही हार मान ली। आमिर जांगु तो 0 रन पर साजिद खान की बॉल से आउट हुए और उन्हे पवेलियाँ जाना पड़ा।
इस तरह से वेस्टइंडीज के कुछ ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने लायक था। इसमे सबसे पहले नाम आता है मोटी का जिन्होंने 50 का आकडा पार करते हुए कुल 68 रन बनाए। इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी ने 50 रन का आकडा भी पार नही किया। कॉवेन हॉज़ को 21, जोमेल को 36 और कीमार रोच को 25 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
ये भी पढ़े: T20 World Cup 2026 में इंडियन टीम इन Strong Players के साथ उतरेगी मैदान पर
West Indies vs Pakistan की Test Series के 2nd day मैच में पाकिस्तान की टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। अगर आगे भी पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहा तो टीम सीरीज अपने नाम कर सकती है। Noman Ali ने ये साबित कर दिया कि वो टीम के बेहतरीन स्पिनर हैं। ये तो तय है कि आगे के मैच काफी रोमांचक लेवल पर खेले जाएंगे।
ALSO READ: Chhava Film Controversy के बाद क्या 14 फरवरी को रिलीज होगी मूवी? या आगे बढ़ेगी Chhava Release Date