WWE Raw Results: Raw का हालिया एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। मैनेजमेंट टीम के द्वारा कई दिलचस्प स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। वहीं, खतरनाक करने वाले सैगमेंट के साथ मुकाबले देखने को मिलें। हालांकि, सर्वाइवर सीरीज 2024 के बाद रेड ब्रांड का दूसरा एपिसोड काफी बेहतरीन साबित हुआ। मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने शो की शुरुआत की।

कुलमिलाकर शो में जबरदस्त मुकाबलों का आयोजन देखने को मिला, जिसने लोगों को काफी प्रभावित किया। सैथ रॉलिंस भी हालिया एपिसोड में देखने को मिलें। साथ ही दिग्गज सुपरस्टार सीएम पंक पर निशाना साधते हुए चेतावनी दी। तो आइए इस आर्टिकल में हम रेड ब्रांड के रिजल्ट्स को लेकर पूरी जानकारी देने वाले हैं।

ये भी पढ़े: Pushpa Movie Box Office Collection: पहले दिन ही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने RRR का तोडा रिकॉर्ड

WWE Raw के रिजल्ट्स को लेकर एक नजर

रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में मैनेजमेंट टीम के द्वारा आधिकारिक रूप से कई मुकाबलों को बुक किया गया था। साथ ही दिग्गज सुपरस्टार्स की अपीयरेंस ने लोगों को काफी प्रभावित किया। सीएम पंक की गैरमौजूदगी में दिग्गज ने उनपर निशाना साधा। कुछ इस प्रकार से 9 दिसंबर 2024 को हुए Raw के नतीजों को लेकर जानकारी दी गई है:

#) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर और फिन बैलर का सैगमेंट 

नतीजा: डेमियन प्रीस्ट ने की दखलंदाजी। फिन बैलर और जजमेंट डे ने मिलकर गुंथर और डेमियन की हालत खराब की।

#) Wyatt Sick6 बनाम फाइनल टेस्टामेंट और & द मिज़ मुकाबला 

नतीजा: फाइनल टेस्टामेंट और द मिज़ की जीत हुई

#) WWE Raw में लिव मॉर्गन बनाम डकोटा काई

नतीजा: लिव मॉर्गन की जीत हुई

#) WWE Raw में सैथ रॉलिंस और सैमी जैन का सैगमेंट

नतीजा: सैथ रॉलिंस और सैमी जैन का सैगमेंट हुआ। ड्रू मैकइंटायर ने सैमी की हालत खराब की।

#) ज़ेलिना वेगा बनाम लायरा वैल्किरिया बनाम आईवी नाइल (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पहले राउंड का मुकाबला)

नतीजा: लायरा वैल्किरिया की जीत हुई

#) WWE Raw में न्यू डे का सैगमेंट 

नतीजा: निराशाजनक सैगमेंट रहा, क्योंकि दर्शकों ने काफी शोर मचाया

#) रिया रिप्ली बनाम राकेल रॉड्रिगेज़ (एनीथिंग गोज मैच)

नतीजा: रिया रिप्ली की जीत हुई

आगामी रॉ के एपिसोड में कई स्टोरीलाइन को बिल्ड-अप मिल सकता है। साथ ही ट्रिपल एच के नेतृत्व में सभी सुपरस्टार्स को बढ़िया पुश मिलेगा।

ये भी पढ़े: Pushpa 2 बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रचा इतिहास, दूसरे ही दिन 400 करोड़ रूपये का अकड़ा किया पार