WWE Survivor Series 2024 Results: WWE का हालिया में प्रीमियम लाइव इवेंट Survivor Series 2024 शानदार अंदाज में समाप्त हुआ। इसका आयोजन वैंकूवर के रोजर्स एरिना में हुआ था। आपको बता दें कि इस इवेंट में रोमन रेंस, सीएम पंक, द ब्लडलाइन, शेमस, लुडविग काइजर, रिया रिप्ली, बेली, गुंथर और कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने प्रदर्शन किया।

सर्वाइवर सीरीज 2024 के सभी मुकाबलों ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया। इस इवेंट में तीन टाइटल मुकाबलों को बुक किया गया था। वहीं, दो WarGames मैचों को भी बुक किया गया था। यह काफी प्रभावित करने वाले रहें।रोजर्स एरिना के फैंस ने काफी मनोरंजन किया।

ये भी पढ़े: Free Fire MAX: 1 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स हुए रिलीज: मुफ्त में पाएं डायमंड्स और वाउचर्स

WWE Survivor Series 2024 में इन मुकाबलों को किया गया था बुक

WWE Survivor Series 2024 का सफलतापूर्वक अंत हो चुका हैं। दिग्गज सुपरस्टार्स ने मेन इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को प्रभावित किया। लंबे समय के बाद असली ब्लडलाइन ने नई ब्लडलाइन की हालत खराब करते हुए जीत दर्ज की। वहीं, वीमेंस WarGames भी जबरदस्त रहा। रिंग जनरल ने काबिलियत के बलबूते पर टाइटल रिटेन किया। ट्रिपल थर्ड मैच में ब्रॉन ब्रेकर ने सफलतापूर्वक टाइटल को रिटेन रखा। नाकामुरा ने मेगा स्टार एलए नाइट की बादशाहत को खत्म किया और नए चैंपियन बनें।

#) विमेंस WarGames मैच (बेली, नेओमी, बियांका ब्लेयर, इयो स्काई और रिया रिप्ली बनाम नाया जैक्स, कैंडिस लेरे, टिफनी स्ट्रैटन, लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़)

नतीजा: बेली, नेओमी, बियांका ब्लेयर, इयो स्काई और रिया रिप्ली की जीत हुई।

#) एलए नाइट बनाम शिंस्के नाकामुरा (यूनाइटेड चैंपियनशिप मैच)

नतीजा: शिंस्के नाकामुरा नए चैंपियन बनें।

#) ब्रॉन ब्रेकर vs शेमस vs लुडविग काइजर (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)

नतीजा: ब्रॉन ब्रेकर की जीत हुई।

#) गुंथर बनाम डेमियन प्रीस्ट (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)

नतीजा: गुंथर ने सफलतापूर्वक टाइटल को रिटेन किया।

#) मेंस WarGames मैच (असली ब्लडलाइन और सीएम पंक बनाम नई ब्लडलाइन और ब्रॉन्सन रीड)

नतीजा: असली ब्लडलाइन और सीएम पंक की जीत हुई।

WWE के द्वारा बेहतरीन मैच दिए गए, जिससे दर्शकों को बहुत ज्यादा ख़ुशी हो रही है। वो ट्विटर (मौजूदा X) पर अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाओं को साझा कर रहे हैं। वैसे कुछ फैंस शेमस की हार पर नाखुश दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि वो काफी समय से बढ़िया काम कर रहे हैं लेकिन उनको बढ़िया पुश नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़े: WTC Points Table: क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड ने न्यजीलैंड को दी शिकस्त, अंक तालिका में आया बड़ा बदलाव