Airtel Recharge Plan: अगर आप महंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ हो सकती है। एयरटेल की तरफ से उसके सब्सक्राइबर्स के लिए एक साल की वैलिडिटी (1 Year Valadity) वाले तीन शानदार Airtel Recharge Plan ऑफर किए गए हैं। इन Plans के तहत आप न सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं, बल्कि इनमें आपको अनलिमिटेड डाटा और कई तरह के अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जा रही हैं। अगर आप एयरटेल यूजर्स हैं तो आपको इन प्लांट्स की डिटेल्स मालूम होनी चाहिए-
3999 रुपए का Airtel Recharge Plan
एयरटेल अपने यूजर के लिए 3999 रुपए वाला Airtel Recharge Plan लेकर आया है। ये सबसे महंगा रिचार्ज प्लान है। अगर आप डाटा का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और OTT प्लेटफार्म के फैन है तो आपके लिए ये प्लान एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
ये भी पढ़े: Google ने Alert किया Android Users को, हो सकता है सारा डाटा चोरी, ये सावधानियाँ बरतें
इस Airtel Recharge Plan आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसके तहत आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्लान के तहत आपको कंपनी की तरफ से 2.5 GB का Data दिया जा रहा है। इसके अलावा आप हर दिन किसी भी नेटवर्क पर 100 SMS फ्री कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त फ़ायदो के बारे में बात करें तो इसमें आपको 5GB का अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा और disney+ हॉटस्टार जैसे OTT Platform का 1 साल का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। 3599 रुपए वाले प्लान को लेने के लिए आपको हर महीने केवल 333 का भुगतान करना पड़ेगा। अगर आप एंटरटेनमेंट के साथ डाटा का फायदा चाहते हैं तो आपके लिए प्लान एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
3599 रुपए का Airtel Recharge Plan
अगर आप 3599 देकर Airtel Recharge Plan लेते हैं तो आपका ये बेस्ट कॉलिंग प्लान हो सकता है। इसमें आपको 365 दिन की वैलिडिटी तो मिलती ही है साथ ही इसमें आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा भी दिया जाता है। हर दिन एयरटेल की तरफ से 2GB का डाटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन का फायदा इस प्लान के तहत मिलता है। हेलो ट्यून जैसे सुविधा के साथ इस प्लान में आपको एयरटेल एक्सट्रीम App भी मिल जाएगी। हर महीने इसके लिए आपको केवल ₹300 खर्च करना होगा। अगर आप ऐसे यूजर हैं जो डाटा और कॉलिंग दोनों अच्छा खासा इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक प्लान बेस्ट है।
1999 रुपए Airtel Recharge Plan
एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए लाया है 1999 वाला प्लान। ये उन ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन है जिनका बजट कम है और वो कॉलिंग पर ज्यादा निर्भर रहते हैं क्योंकि इस प्लान में हर महीने केवल 2GB का Data दिया जा रहा है लेकिन आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको 100 एसएमएस प्रतिदिन का फायदा भी दिया जा रहा है। वैलिडिटी की बात करें तो 1999 वाले प्लान की वैलिडिटी है 365 दिन। इसकी एक्स्ट्रा बेनिफिट में शामिल है एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस और हेलो ट्यून सेट करने वाली सुविधा। मासिक खर्च के बारे में बात करें तो हर महीने के हिसाब से आपको सिर्फ 167 रुपए खर्च करना होगा। यदि आप उन ग्राहकों में से एक है जो डाटा का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करते लेकिन उनके फोन पर दिनभर कॉलिंग होती है तो आपके लिए ये एक सर्वोत्तम प्लान हो सकता है।
ये थे एयरटेल के Top 3 Budget Friendly Plans, जिन्हें कंपनी की तरफ से यूजर्स की Needs को देखते हुए डिजाइन किया गया है। अगर आपकी कुछ अतिरिक्त जरूरते हैं या आप एयरटेल के अतिरिक्त प्लान के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट या एयरटेल एप्लीकेशन पर जाकर विजिट कर सकते हैं और हर प्लान की डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।