Apple iPhone 15 Plus: अगर डिजिटल जमाने में आपको iPhone के साथ बड़ी स्क्रीन और बेहतरीन बैटरी प्रदर्शन चाहिए, तो Apple iPhone 15 Plus पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। पिछली बार भी Flipkart से iPhone को खरीदने पर लोगों ने हजारों रूपये की सेविंग की थी। उसी प्रकार से वर्तमान में Flipkart पर iPhone 15 Plus पर 15,000 रूपये तक की सेविंग हो रही है। आपको बता दें कि iPhone 15 Plus की असली कीमत 79,000 रूपये हैं, जोकि भारी डिस्काउंट के पश्चात में 63,999 रूपये में मिल रहा है।
ये भी पढ़े: PM Vishwakarma योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे 15,000 रूपये, जानिए आवेदन करने की डिटेल्स
iPhone 15 Plus की भारत में कीमत और ऑफर पर एक नजर
हालिया में Flipkart पर सेल चल रहा है और वर्तमान समय में iPhone 15 Plus की कीमत 63,999 रूपये हैं। डिस्काउंट से पहले इसकी कीमत 79,900 रूपये थी। कस्टमर्स को 15,000 रूपये तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में Apple डिवाइस को पसंद करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए काफी बेहतरीन मौका है। जल्द से जल्द ऑफर खत्म होने से पहले iPhone को खरीदें।
iPhone 15 Plus के फीचर्स
iPhone 15 Plus के साथ 6.7-इंच OLED की बड़ी पैनल मिलती है। साथ ही प्रोमोशन टेक्नोलॉजी और 60Hz का रिफ्रेश रेट पैनल दिया हुआ है। यह स्मार्टफ़ोन A16 बिओनिक चिपसेट के साथ मल्टीपल टास्क को एक समय करने का फीचर्स प्रदान करता है जोकि वर्किंग एवं गेमिंग उपयोगकर्ताओं के लिए काफी फायदेमंद होगा। इसमें 4,383 mAh बैटरी मिल रही है जोकि डिसेंट बैकअप प्रदान करेंगी।
कैमरा की बात करते हैं, तो iPhone 15 Plus में 48 MP का प्राथमिक शूटर एवं 12 MP की अल्ट्रा वाइड सेंसर आएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जिसकी मदद से अच्छी फोटो को क्लिक कर पाएंगे। इसमें 5G, 4G VOLTE, 4G, 3G, 2G एवं Bluetooth v5.3 सपोर्ट मिलेगा Apple एक साल की वारंटी प्रदान करता है।
नोट: यह Flipkart पर चलने वाली सेल को लेकर जानकारी दी गई हैं। अगर डिवाइस बुक हो जाते हैं, तो ऑफर तुरंत जा सकता है। इस वजह से ऑफर में किसी भी समय बदलाव हो सकता है।