Apple iPhone: क्रिसमस का त्यौहार शुरू हो चुका है और ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग एप्लिकेशन पर लोगों को बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। Apple iPhone की मांग शुरुआत से ही देखने को मिली है, क्योंकि इसके प्रभावित करने वाले फीचर्स लोगों को काफी आकर्षित करते आए हैं। अगर iPhone 15 और iPhone 15 Pro को खरीदने के प्लान बना रहे हैं, तो यह समय आप सभी के लिए काफी लाभदायक है।

ये भी पढ़े: Free Fire MAX: 24 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स हुए रिलीज: जानिए मुफ्त में मिल रहे हैं यह अनोखे रिवॉर्ड्स

आपको बता दें कि iPhone 15 की बिक्री काफी संख्या में देखने को मिल रही है। यह डिवाइस Flipkart पर भारी डिस्काउंट में उपलब्ध है, जिसे खरीदकर पैसे सेव कर सकते हैं। साथ ही Pro मॉडल उपयोगकर्ताओं को Vijay Sales स्टोर पर देखने को मिल जाएगा। तो आइए जानते हैं कि कितना डिस्काउंट और कीमत हैं।

iPhone 15 को 60,000 रूपये में खरीद सकते हैं

iPhone 16 लॉन्च होने के पश्चात Apple के द्वारा iPhone 15 के सीरीज की कीमत में गिरावट की, जोकि खरीदना काफी फायदेमंद हो गया है। Apple ने आधिकारिक रूप से iPhone की कीमत की शुरुआत 69,900 रूपये की थी। हालांकि, Flipkart पर बेहतरीन डील चल रही है। आप अभी iPhone 15 को मात्र 58,499 रूपये में खरीद सकते हैं। उपयोगकर्ताओं को 11,401 रूपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

iPhone 15 Pro को भी भारी डिस्काउंट में खरीद सकते हैं

iPhone 15 Pro को Vijay Sales की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 1,02,190 रूपये से शुरू हैं। यह भारत में 1,34,900 रूपये पर लॉन्च किया गया था। वर्तमान में इस सेल पर 32,710 रूपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही कोई टर्म्स एंड कंडीशन लागु नहीं होंगी। दिलचस्प लेने वाले कस्टमर्स HDFC, RBL और अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके खरीद सकते हैं। साथ ही इन बैंक पर डिस्काउंट भी मिलेगा।

iPhpne 15 को खरीदने के लिए Flipkart का उपयोग कर सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ क्रिसमस तक ही सिमित रहेगा। साथ ही iPhone 15 Pro को भारी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं, जोकि Vijay Sales स्टोर से खरीदना होगा।

ये भी पढ़े: Gold Rate Today: 8 और 10 ग्राम सोने की कीमत में आई गिरावट, जानिए कितना सस्ता हुआ?