ChatGPT Down
ChatGPT Down

ChatGPT, Open AI का एक प्रचलित Chatbot है। बीते गुरुवार को यूजर्स को तब झटका लगा जब ChatGPT Down हो गया। अचानक ChatGPT Access करने में Problem आने से Users परेशान हो गए। जब यूजर्स ChatGPT कनेक्ट करते थे तो उनके सामने Bad Gateway या Internal Server Error जैसे Pop-up Massagesदिखाई दे रहे थे। इसीके चलते बहुत से यूजर्स का काम रुक गया। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला

23 जनवरी की शाम Down हुआ था ChatGPT

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कल शाम करीब 5:00 बजे ChatGPT Down होने की जानकारी मिली, इस दौरान यूजर्स को ना हिस्ट्री एक्सेस कर पा रहे थे और ना ही उसे पर रिजल्ट प्राप्त कर पा रहे थे। जो यूजर्स वेबसाइट का काम करते हैं उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कंपनी की तरफ से इस पर कोई भी ऑफिशियल रिपोर्ट शेयर नहीं की गई है लेकिन जो यूजर ChatGPT एक्सेस कर रहे थे तो उन्हें Bad Gateway का मैसेज दिखाई दे रहा। 

क्या थी Users Complain? 

Users को अलग अलग तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था कुछ यूजर्स को ChatGpt की Official Website www.chatgpt.com/ www.chat.com को Access करने में Problem हो रही थी। तो कुछ Users इस बात की कंप्लेन कर रहे थे कि उनकी वेबसाइट तो खुल रही है लेकिन क्वेश्चन के आंसर ChatGPT नहीं दे रहा। वहीं कुछ यूजर्स को ChatGPT में सर्च हिस्ट्री को एक्सेस करने में दिक्कत हो रही थी। जो Users App के माध्यम से Android या iOS पर ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं उनकी App मे भी Problem आ रही थी।

OpenAI ने कुछ दिनों पहले ही शुरू किया था न्यू UI

ChatGPT Down होने की खबर जैसे ही सामने आई चारों तरफ हड़कंप मच गया। Users तरह तरह की परेशानियों की शिकायते करने लगे। सबसे दिलचस्प बात तो ये रही कि अभी कुछ ही दिनों पहले OpenAI की तरफ से नया यूजर इंटरफेस यानि UI शुरू किया गया था और अब ChatGPT Down होने की खबर ने लोगों को परेशान कर दिया।

क्या नए यूजर इंटरफेस(UI) की वजह से चैट जीपीटी डाउन हुआ है? ये सवाल लोगों के मन में उठ रहा है। आपको बता दे नया यूजर इंटरफेस इसलिए आया था ताकि यूजर्स चैटबोट के रिएक्शन को बेहतर तरीके से समझ सके लेकिन इस तरह की चेंज का आउटेज से कोई लेना देना है या नहीं इस बारे में कोई भी ऑफिशियल रिपोर्ट शेयर नहीं की गई है। 

क्या कहती है Down Detector की Report? 

इस Outage की वजह से यूजर्स की पर्सनल नहीं बल्कि उनके Firms के काम भी Effected हुए हैं। बहुत से यूजर्स अपने प्रोजेक्ट के लिए Open AI के API पर डिपेंडेंट रहते हैं। इन प्रोजेक्ट्स पर भी ChatGPT Down होने का प्रभाव पड़ा है। इससे पहले दिसंबर महीने में भी चैट जीपीटी डाउन होने की खबर सामने आई थी, ये तीसरी बार है जब चैट जीपीटी को इतनी बड़ी आउटेज का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़े: Instagram Story को देखने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, पोस्ट करने वाले को नही पता चलेगा

23 जनवरी को अधिकतर यूजर्स को चैट जीपीटी पर Bad Gateway का मैसेज शो कर रहा था। हम आपको बता दें कि Bad Gateway का मैसेज तभी Show करता है जब सर्वर में कोई प्रॉब्लम आती है। कभी-कभी ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से सर्वर ओवरलोड हो जाता है जिस वजह से Bad Gateway मैसेज शो करने लगता है। हालांकि OpenAI की तरफ से अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि यूजर्स को Bad Gateway का मैसेज क्यों Show कर रहा था? उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस संबंध में कोई ऑफिशियल रिपोर्ट शेयर की जाएगी। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...