Elon musk spotted using this smartphone at donald trump inauguration
Elon musk spotted using this smartphone at donald trump inauguration

Elon Musk आज के समय का एक चर्चित नाम है।  टेस्ला के मालिक एलन मस्क को 20 जनवरी में होने वाले अमेरिका के 47 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान देखा गया। वो फोन चलाते हुए नजर आए उनके साथ गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी नजर आए। उन दोनों को फोन चलाता हुआ देखकर सभी के मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ये लोग किस ब्रांड का फोन इस्तेमाल करते हैं? आईए जानते हैं-

Elon Musk के साथ ये दिग्गज भी थे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

Tesla के CEO Elon Musk के साथ-साथ Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह में Meta के मार्ग जुकरबर्ग, Apple के CEO टीम कुक, अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस, Google के CEO सुंदर पिचाई को भी आमंत्रित किया गया था। ऐसे में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और Elon Musk की एक तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। दोनों टेक दिग्गज अपने-अपने फोन में बिजी नजर आए। इसे लेकर तरह-तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को मिले जुले फीडबैक मिल रहे हैं। ऐसे में एक सवाल और उठा कि दोनों कौन से ब्रांड के फोन का इस्तेमाल करते हैं? 

Elon Musk चलाते दिखे iPhone

तस्वीर में Elon Musk को iPhone चलाते देखा गया, जिससे ये स्पष्ट हो जाता है कि एलन मस्क आईफोन का इस्तेमाल करते हैं। तस्वीरों में उन्हें आईफोन 16 प्रो मॉडल चलते देखा गया। आपको बता दें आईफोन 16 प्रो को एप्पल फ्लैगशिप के तहत पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। 

सुंदर पिचाई देखे गए खुद के ब्रांड के फोन के साथ

क्योंकि गूगल के सीईओ है सुंदर पिचाई इसलिए उन्हें कंपनी के लेटेस्ट जेनरेशन का पिक्सल फोन इस्तेमाल करके देखा गया। ये 9 सीरीज का पिक्सल फोन है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये गूगल पिक्सल 9 प्रो या गूगल पिक्सल 9 XL का स्मार्टफोन हो सकता है। दोनों फोन्स की डिजाइन सिमिलर है इसलिए मॉडल को पहचानना थोड़ा मुश्किल है। आपको बता दे गूगल पिक्सल 9 कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस के रूप में जाना जाता है इस फोन में AI असिस्टेंट जेमिनी बिल्ट-इन देखा जा सकता है और साथ ही बहुत से AI फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है, इस स्मार्टफोन में। 

Elon Musk के फोन ने किया हैरान

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एलन मस्क को आईफोन 16 प्रो मॉडल के साथ देखने हैरान कर देने वाला है क्योंकि Elon Musk APPLE और Open AI की पार्टनरशिप से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। आपको बता दे की 10 जून को WWDC 2024 के Event में ये स्पष्ट हुआ था कि Apple और Open AI की पार्टनरशिप आने वाले समय में देखी जा सकती है।

11 जून को एलन मस्क ने ये ऐलान कर दिया था कि वो अपनी कंपनी से एप्पल की सभी डिवाइस को बन कर देगी। क्योंकि एलन मस्क ने ये कहा था कि अगर एप्पल की सभी डिवाइसेज में Chat GPT को इंटीग्रेटेड किया गया तो डाटा प्राइवेसी का खतरा देखा जा सकता है। यू जस्ट की डेटा सुरक्षा को देखते हुए चैट गुप्त को इंटीग्रेटेड करना सही नहीं है। 

Elon Musk ने X पर किया Post

Elon Musk के ऑफिशियल X-Handle मे Apple Intelligence के संबंध में एक पोस्ट किया गया जिसमें बताया गया कि अगर Open AI को OS लेवल तक एप्पल की तरफ से इंटीग्रेटेड किया जाता है तो वो अपनी कंपनी में सभी एप्पल डिवाइस को बंद करने वाला है। लेकिन अब जब Musk को शपथ ग्रहण समारोह में एप्पल का फोन चलाते हुए देखा गया तो उनके इस पोस्ट पर सवाल उठने लाजिमी है। आने वाले समय में क्या एलन मस्क इस संबंध में कोई सफाई पेश करेंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...