Honda Amaze: साल 2024 का आखिरी महीने चल रहा है लेकिन नई कार लॉन्च होने का सिलसिला जारी है। इस महीने SUV से राहत मिलते हुए दो नई Sedans लॉन्च की जा रही हैं, जिसमें Honda Amaze और नेक्स्ट-जनरेशन के लिए Toyota Camry शामिल हैं। साथ ही Kia अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर Syros SUV को लाने के लिए तैयार है, जिसे जनवरी 2024 के अंत में रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़े: दुनिया के 3 सबसे करोड़पति क्रिकेटर की नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान, नंबर-3 पर मौजूद है विराट कोहली

नई Honda Amaze: 4 दिसंबर (लाइव हो रही है लॉन्च)

आपको बता दें कि Honda Amaze को लाइव लॉन्च किया जा रहा है। यह हालिया में लॉन्च की गई नई Maruti Dzire को टक्कर देंगी। वैसे रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया था कि लॉन्च होने से पहले ही Amaze का इंटीरियर और एक्सटीरियर लीक हो चुका था। यह बाहर से Shrunken शहर की तरह दिखाई देती है। वहीं, अंदर से Elevate SUV की ज्यादातर कॉपी की गई है। हालांकि, Amaze को खास बनाने के लिए क्वालिटी और फीचर्स में काफी बढ़ावा दिया गया है लेकिन 1.2 लीटर पेट्रोल वाला इंजन समना होने वाला है। इसकी कीमत ₹ 10 लाख तक होंगी।

नई Toyota Camry: 11 दिसंबर को होंगी लॉन्च

वैसे लेटेस्ट Camry को वर्तमान में मौजूद TNGA-K Camry के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है। देखने में यह पूर्व मॉडल पर बनाई गई हैं, जोकि Lexus के भारत दिखाई देती है। यह थोड़ी लंबी बनाई गई है लेकिन व्हीलबेस में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इसका इंटेरिरयर काफी प्रभावित करने वाला बनाया गया है जोकि नए लेआउट पर आधारित है। साथ ही बढ़िया डिजिट स्क्रीन और आकर्षित करने वाले फीचर्स मौजूद होंगे। यह 2.5-लीटर फॉर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन पर आधारित है। सीमे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 227hp मौजूद होगा। इसकी कीमत ₹46.17 लाख होंगी।

Kia Syros: 19 दिसंबर को होंगी लॉन्च

Kia की तरफ से Syros दूसरी कॉम्पैक्ट SUV होने वाली है, जिसे Sonet के ऊपर रखा जाएगा। हालिया में रिपोर्ट देखने को मिली है कि 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन के विकल्प में लॉन्च होंगी। इसमें इलेक्ट्रिक वर्जन जोड़ा गया है। इसको बोक्सी एंड टॉलबॉय के आधार पर डिज़ाइन किया गया है, जिसका फोकस रियर सियर कम्फर्ट पर होगा। इसकी कीमत ₹.7 लाख होंगी।

ये भी पढ़े: Pushpa 2 एडवांस बुकिंग: Allu Arjun की फिल्म ने 100 करोड़ का अकड़ा किया पार, बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए है तैयार