हम सभी जानते हैं कि आज के समय में इंस्टाग्राम एक महत्वपूर्ण सोशल मीडिया ऐप है, जिसे करोड़ों की संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं। Instagram Story पोस्ट करनी हो या फिर रील्स बनानी हो, इंस्टाग्राम एक बेहतरीन जरिया है कनेक्ट करने का। अगर आप Instagram User हैं और ये चाहते हैं कि आप अपने दोस्त की स्टोरी देखें और उसे पता भी ना चले तो आज हम आपको तीन ट्रिक के बारे में बताएंगे जिससे आप Privately अपने दोस्त की इंस्टाग्राम स्टोरी को देख सकते हैं।
Trick1: अपने दोस्त को करें ब्लॉक
अपने दोस्त की Instagram Story देखने के लिए आप उसे कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दें। इसके बाद जब आप उसकी स्टोरी देखेंगे तो आपका नाम उसके व्यूवर्स लिस्ट में नहीं आएगा लेकिन जब आप उसे अनब्लॉक करेंगे तो आपको फिर से अपने दोस्त को फॉलो करना होगा।
ये भी पढ़े: OnePlus 13 भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है: जानें कीमत, फीचर्स और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
Trick 2: फोन को डाले Airplane Mode पर
अगर आप किसी की Instagram Story को ऐसे देखना चाहते हैं कि उसे पता ना चले तो इसका सबसे आसान तरीका है कि आप पहले Instagram App खोलें और अपने फोन की स्क्रीन के ऊपरी हिस्से को स्क्रॉल डाउन करें। आपके सामने शॉर्टकट पैनल आ जाएगा जहां पर जाकर आपको Airplane Mode ऑन करना है। अब वापस से आपको Instagram App पर आना है। अब आप अपने फ्रेंड या उस व्यक्ति की Instagram Story को Privetly देख सकते हैं। स्टोरी देखने के बाद आप एयरप्लेन मोड को ऑफ कर सकते हैं। ऐसा करेंगे तो Instagram User को सीन स्टेटस में आपका नाम नहीं दिखेगा।
Trick 3: Half Swipe करके चेक करें Instagram Story
अपने दोस्त की इंस्टाग्राम स्टोरी को प्राइवेटली देखने के लिए आपको उसकी स्टोरी को हाफ स्वाइप करना होगा जिससे आपका नाम सीन लिस्ट में नहीं आएगा। लेकिन आप उसे स्टोरी के पूरे पेज को नहीं देख सकेंगे। आइये जानते हैं तरीका–
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram App खोलना है और जिस अकाउंट की Instagram Story आप देखना चाहते हैं उससे पहले के अकाउंट की स्टोरी को खोलना है।
अब आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर अपनी फिंगर के जरिए होल्ड करें और अपने दोस्त के अकाउंट की स्टोरी को हाफ स्वाइप करें। ध्यान रखें आपकी उंगली होल्ड की पोजीशन में होनी चाहिए ताकि आप केवल हाफ स्वाइप कर सकें। आप स्टोरी तो देख पाएंगे लेकिन अगर उसमें वीडियो होगा तो वो आपको नहीं दिखाई देगा।
Trick 4: बनाये नया एकाउंट
इंस्टाग्राम पर एक नया Instagram Account बनाकर आप अपने दोस्त की Instagram Story को देख सकते हैं बशर्ते आपके दोस्त का अकाउंट पब्लिक होना चाहिए। अगर आपके दोस्त का अकाउंट प्राइवेट हुआ तो आप इस तरीके को अपनाकर उसकी स्टोरी नही देख पाएंगे। इससे पहले आप नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए उससे पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपका दोस्त का Instagram Account पब्लिक है। यानि कोई भी आपके दोस्त के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर उसके कंटेंट को बिना फॉलो किये देख सकता है। अगर आपके दोस्त का अकाउंट प्राइवेट है तो सबसे पहले आपको नया अकाउंट बनाकर उसे फॉलो करना होगा उसके बाद ही आप उसकी स्टोरी देख सकते हैं।
Trick 5: थर्ड पार्टी ऐप्स
इतना ही नहीं कुछ थर्ड पार्टी एप्स या वेबसाइट भी ऐसी होती हैं जिसमें कुछ सेटिंग के जरिए आप बिना व्यूअर लिस्ट में आए स्टोरी देख सकते हैं लेकिन ये आपकी Instagram Privacy को खतरे में डाल सकता है। ऐसा करने से आपकी इंस्टाग्राम डाटा चोरी होने का खतरा बढ़ सकता है इसलिए आपको किसी ट्रस्टेड अप या वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए।
ऊपर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप प्राइवेटली अपने दोस्त की स्टोरी को देख सकते हैं और आपका नाम उनके व्यूवर्स लिस्ट में नहीं आएगा। हम आपको रिकमेंड करेंगे की ऐसा कोई भी कदम ना उठाएं जिससे आपकी प्राइवेसी खतरे में आए।
ये भी पढ़े: HMPV Virus: भारत मे सामने आया दूसरा केस, क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन?