Realme 14x 5G: Realme ने आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है कि वो बहुत जल्द ही भारत में Realme 14x 5G एंड्रॉइड डिवाइस को लॉन्च करने वाले हैं। हालांकि, चाईना की कंपनी ने आधिकारिक सोशल मीडिया X (पूर्व ट्विटर) पर आगामी मॉडल को लेकर वीडियो अपलोड किया है, जिसमें डिवाइस के कलर विकल्प और डिज़ाइन प्रभावित करने वाली दिखाई दे रही हैं।
Realme 12x 5G साल के शुरुआत में सरलतापूर्वक लॉन्च किया गया था और भारतीय बाजार में काफी बिक्री देखने को मिली। हालांकि, अब Realme पूरी तरह से आगामी मॉडल Realme 14x 5G को लॉन्च करने को तैयार है। दरअसल, आधिकारिक रूप से लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। सिर्फ वीडियो में मॉडल के कलर विकल्प और डिज़ाइन को रिवील किया गया है।
यहां पर आधिकारिक पोस्ट देख सकते हैं
A design so stunning, it’s cut above the rest. Get ready to shine with the diamond-inspired #realme14x5G, coming soon to add a pinch of dazzle to your world!
Know more: https://t.co/9LHPpphjlbhttps://t.co/harpyyPzPW pic.twitter.com/m2hvhgoOHN
— realme (@realmeIndia) December 10, 2024
ये रहा मॉडल का टीजर वीडियो
Born to shine, built to dominate. The #realme14x5G is arriving soon with its diamond inspired design. Are you ready to glow?
Know more: https://t.co/9LHPpphjlbhttps://t.co/harpyyPzPW pic.twitter.com/ELaoTkxaFO
— realme (@realmeIndia) December 10, 2024
Realme 12x 5G टीजर में काफी प्रभावित करने वाला दिखाई दे रहा है, क्योंकि तीन बेहतरीन कलर देखने को मिलेंगे। प्रत्येक कलर आँखों को लुभाने वाला दिखाई दे रहा है, जिसमें से कोई भी पसंद कर सकते हैं। साथ ही डिज़ाइन पर मुख्य रूप से ध्यान दिया गया है, जिस वजह से आकर्षित करने वाला मॉडल निकलकर आया है। यह एंड्रॉइड डिवाइस डायमंड कट पर आधारित है।
गैरतलब है कि फ़िलहाल आधिकारिक रूप से Realme 12x 5G डिवाइस के मुख्य फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन डिवाइस में ट्रिपल कैमरा के साथ जबरदस्त लुक देखने को मिलेगा। इस वजह से कुछ समय का इंतजार कर सकते हैं और रिलीज होने के बाद फीचर्स के साथ कीमत का भी खुलासा हो जाएगा।
ये भी पढ़े: Redmi Note 14 Pro+ vs Motorola Edge 50 Pro vs Vivo T3 Ultra: 30000 रूपये में सबसे तगड़ा फ़ोन कौनसा है?