Vivo X200: Vivo ने आधिकारिक रूप से X200 और X200 Pro भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। सभी Vivo उपयोगकर्ताओं के लिए अच्छे फीचर्स और कैमरा के साथ लेटेस्ट एडिशन लॉन्च हो गया है। इसमें लोगों को अलग-अलग प्रकार के मॉडल देखने को मिल जाएंगे। vivo X200 की कीमत 12GB+256GB मॉडल में ₹65,999 रूपये हैं। वहीं, 16GB+512GB में ₹71,999 रूपये हैं।

ये भी पढ़े: Pushpa 2 बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रचा इतिहास, दूसरे ही दिन 400 करोड़ रूपये का अकड़ा किया पार

आपको बता दें कि प्रत्येक सीरीज की अलग-अलग कीमत देखने को मिल जाएंगी। प्रो मॉडल 16GB+512GB वैरिएंट की कीमत ₹94,999 रूपये हैं। वहीं, चाइना में X200 की कीमत 4,300 येन भारतीय कीमत में ₹51,000 रूपये होंगे। साथी ही X200 Pro की कीमत 5,999 येन भर्ती कीमत ₹63,000 रूपये होंगे।

Vivo X200 सीरीज के फीचर्स पर एक नजर