Vivo X200: Vivo ने आधिकारिक रूप से X200 और X200 Pro भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। सभी Vivo उपयोगकर्ताओं के लिए अच्छे फीचर्स और कैमरा के साथ लेटेस्ट एडिशन लॉन्च हो गया है। इसमें लोगों को अलग-अलग प्रकार के मॉडल देखने को मिल जाएंगे। vivo X200 की कीमत 12GB+256GB मॉडल में ₹65,999 रूपये हैं। वहीं, 16GB+512GB में ₹71,999 रूपये हैं।
आपको बता दें कि प्रत्येक सीरीज की अलग-अलग कीमत देखने को मिल जाएंगी। प्रो मॉडल 16GB+512GB वैरिएंट की कीमत ₹94,999 रूपये हैं। वहीं, चाइना में X200 की कीमत 4,300 येन भारतीय कीमत में ₹51,000 रूपये होंगे। साथी ही X200 Pro की कीमत 5,999 येन भर्ती कीमत ₹63,000 रूपये होंगे।
Vivo X200 सीरीज के फीचर्स पर एक नजर
इन दोनों ही डिवाइस को MediaTek’s Dimensity 9400 चिपसेट पर बनाया गया है, जोकि Funtouch OS 15, के साथ Android 15 पर बढ़िया चलेंगे। X200 और X200 Pro में उपयोगकर्ताओं 6.67-इंच OLED डिस्प्ले फीचर्स के साथ HDR10+ मिलेगा, जोकि ब्राइटनेश में 4,500 निट्स प्रदान करेगा। प्रो मॉडल की खासियत होती है कि वो सामान्य डिवाइस की तुलना में तगड़े फीचर्स प्रदान करता है। इस वजह से प्रो मॉडल में LTPO टेक्नोलॉजी का अनुभव मिलेगा, जोकि 120Hz का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगा। X200 मॉडल में उपयोगकर्ताओं को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 50MP का वाइड सेंसर, टेलीफ़ोटो और अल्ट्रा-शॉट्स मिलेगा। X200 Pro में 200MP का टेलीफ़ोटो कैमरा और vivo’s V3+चिप प्रो लेवल 4K HDR सिनेमेटिक पोर्टट्रेट वीडियो बना पाएंगे।
X200 में 5,800mAh की बेहतरीन बैटरी के साथ में 90W का वायरिंग चार्ज सपोर्ट मिलेगा। प्रो मॉडल में 6,000mAh की बैटरी बैकअप मिलेगी। दोनों ही फोन में ओरिजनल आइलैंड और डायनामिक आइलैंड पर आधारित नोटिफिकेशन फीचर्स मिलेंगे।यह डिवाइस कार्बन ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे में उपलब्ध होंगे। प्री-बुकिंग पहले ही खुल चुकी थी। साथ ही EMI का विकल्प भी मिल रहा है। ₹2,750 महीने की क़िस्त के हिसाब से फ़ोन बुक कर सकते हैं। प्रो सीरीज भी जल्द देखने को मिल जाएंगी।