WhatsApp: 11 दिसंबर 2024 (बुधवार) की रात 11 बजे अचानक WhatsApp ऐप में ऑउटेज के कारण बड़ा ग्लिच देखने को मिला था। यह एप्लिकेशन बंद हो गया था और मैसेज भेजने पर सामने वाले यूजर्स को सेंड नहीं हो रहा था, जिसका खुलासा आधिकारिक रूप से ऑउटेज का बताया जा रहा था। दरअसल, WhatsApp दुनिया का सबसे लोक्रपिय एप्लिकेशन माना जाता है। इस ऐप के माध्यम से करोड़ों लोगों के काम, बातचीत और कई चीजें हो रही हैं और ऐसी समस्या अचानक से आना काफी परेशानी होती है। फ़िलहाल ऐप पूरी तरह सही चल रहा है।

ये भी पढ़े: जनवरी 2025 में नई Toyota SUV की हो रही है एंट्री, जानिए कीमत, फीचर्स और अन्य जानकारी

आपको बता दें कि प्रत्येक एप्लिकेशन में लगतार अपडेट पेश किए जाते हैं और ऐसे में अपडेट के साथ नए फीचर्स को जोड़ा जाता है। हालिया में WhatsApp भी नया अपडेट लेकर आया है। इस अपडेट में ऑडियो और वीडियो में नए फीचर्स को पेश किया है। मेटा ने आधिकारिक रूप से जानकारी दी है कि अभी तक 2 बिलियन कॉल हो चुके हैं। इस वजह से वीडियो कॉल में फीचर्स की एंट्री हुई है।

1) कॉल प्रतिभागियों का चयन

WhatsApp ने अब ग्रुप कॉल करने की अनुमति दे दी है। इस नए फीचर्स की मदद से कई लोगों को फायदा होने वाला है। इसकी वजह से पार्टी और प्रेजेंट दोनों को ही मैनेज कर पाएंगे। कुछ ऐसे भी काम होते हैं, जिसमें ग्रुप कॉल की आवश्यकता होती है। इस वजह से यह ऑफिस वालों के लिए काफी फायदा दिलाएगा। साथ ही दूसरी कंट्री में मौजूद दोस्तों के साथ जुड़कर ग्रुप कॉल का मजा ले सकते हैं।

2) वीडियो कॉल इफेक्ट्स

इस साल की शुरुआत में वीडियो कॉल इफ़ेक्ट में नाईट मोड पेश किया गया था। WhatsApp ने अब कई इफ़ेक्ट को जोड़ दिया है, जिसमें पप्पी इयर्स, कराओके माइक्रोफ़ोन और अंडरवाटर इफ़ेक्ट शामिल हैं। WhatsApp ने 1:1 कॉल के साथ ग्रुप वीडियो कॉल की अनुमति दी है। इस वजह से फोटो की क्वालिटी और वीडियो रेज़लूशन पर ध्यान दिया है।

3) डेस्कटॉप पर कॉल का अनुभव बढ़ाया

WhatsApp को डेस्कटॉप पर भी काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि अधिकांश काम करने वाले उपयोगकर्ताओं के द्वारा डेस्कटॉप पर वीडियो कॉल किया जाता है और ऐसे में वीडियो की क्वालिटी का अनुभव बुरा प्रभाव जाता था लेकिन अब सीधे कॉल, कॉल लिंक क्रिएट और नंबर से लगा सकते हैं, जोकि अनुभव को दोगुना करेगा।

ये भी पढ़े: पूर्व वर्ल्ड शतरंज चैंपियन को डी गुकेश ने पराजित करते हुए रचा कीर्तिमान, करोड़ों रूपये की हुई बारिश