Farmer Registration: फार्मर आवेदन (Farmer Registration) को लेकर ग्रामीण स्तरीय में बवाल मचाया जा रहा है। आपको बता दें कि भारतीय सरकार के द्वारा पेंशन, किसान राशि और सब्सिडी के लाभ मिल रहे हैं। इन सभी में बीपीएल राशन वालों को भारतीय सरकार के द्वारा कई योजनाओं का फायदा मिलते हुए आ रहा है लेकिन सरकार के द्वारा निरंतर अलग-अलग प्रकार के दस्तावेजों और लिंक को लेकर घोषणाएं की जाती रहती हैं।

ये भी पढ़े: Google Gemini 2.0 के पास दुनिया की प्रत्येक समस्या का है हल, जानिए उपयोग करने का तरीका

कुछ ही समय पहले खेतों की पट्टा को eKYC होना जरूरी थी। अगर लिंक नहीं करवाते हैं, तो आपको भारतीय सरकार के द्वारा मिलने वाली पेंशन, किसान राशि और सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। इस वजह से ग्रामीण स्तर वाले लोगों के द्वारा ऑनलाइन या साइबर पर जाकर eKYC करवाई गई थी। दरअसल, फ़िलहाल फार्मर आवेदन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई हैं।

आपको बता दें कि पेंशन, सब्सिडी और किसान सम्मान निधि में मिलने वाली राशि वाले सभी दावेदारों को Farmer Registration करवाना अनिवार्य है। उनको agristack की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर की मदद से वेरिफिकेशन करना होगा। यह वेरिफिकेशन की प्रक्रिया कुल मिलाकर दो बार होंगी। उसके बाद में खुद की महत्वपूर्ण जानकारी के साथ ग्रीन कलर में वेरिफाई हो जाएगा, जिससे आपकी फार्मर आवेदन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संर्पूण हो जाएंगी।

ऐसे Farmer Registration आईडी का वेरिफिकेशन कर सकते हैं

1) आप सभी दावेदारों को agristack की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। सीधे जाने के लिए https://upfr.agristack.gov.in/farmer-registry-up/#/FarmerSignupEkyc इस लिंक को क्रोम में पेस्ट कर सकते हैं।

2) उसके बाद में आप सभी को डायलॉग बॉक्स में आधार नंबर डालना होगा और सबमिट वाले बटन पर टच करना होगा।

3) लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। तुरंत कुछ ही सेकेंड्स में ओटीपी को ध्यान पूर्वक टाइप करते हुए आगे बढ़ना होगा।

4) स्क्रीन पर महत्वपूर्ण जानकारी के साथ पेज खुल जाएगा। ऊपर की तरफ खुद का नाम और वेरिफिकेशन का टेस्ट देखने को मिलेगा।

5) बॉटम में दोबारा नंबर डालकर वेरिफाई करना होगा और फिर ग्रीन कलर से वेरिफिकेशन हो जाएगा। आपका फार्मर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

डिस्क्लेमर: फार्मर आवेदन प्रक्रिया को लेकर आधिकारिक रूप से जानकारी मिल जाएंगी, जोकि ग्रामीण स्तरीय पर पटवारी और सरकारी कर्मचारियों के द्वारा की जा रही है।

ये भी पढ़े: VIRAL VIDEO: Poonam Pandey का प्राइवेट पार्ट हुआ लिक, मना करने के बावजूद लोगों ने फैलाया वीडियो