BAN vs WI: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज (Bangladesh vs West Indies) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज में घरेलू टीम को बुरी तरह क्लीन स्वीप किया गया। बांग्लादेश ने यह कारनामा पहली बार किया। आपको बता दें कि बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा मुकाबला ऑर्नस वाले मैदान पर खेला गया। बांग्लादेश ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 187 रनों का लक्ष्य दिया।

ये भी पढ़े: संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों का इलाज और दवाईयां मिलेंगी मुफ्त, जानिए आवेदन कब और कहां होंगे?

आपको बता दें कि BAN vs WI मैच में बांग्लादेश की ओर से जाकर अली ने नाबाद 41 गेंदों का सामान करते हुए 72 रनों की शानदार पारी खेली। परवेज हुसैन ने 21 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। वहीं, मेहँदी ने 23 गेंदों पर 29 रनों की जबरदस्त इनिंग खेली। महेंदी हसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का टाइटल मिला। साथ ही जाकर अली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जवाबी में घरेलू टीम ने 16.4 गेंदों पर 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही निराशाजनक रही है। वैसे बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने का कीर्तिमान रचा, जोकि पहली बार हुआ है। हालांकि, बांग्लादेश की कप्तानी लिटन दास ने की थी, जोकि श्री कृष्ण के भक्त हैं। उन्होंने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी अपलोड की है। साथ ही बायोग्राफी में भी लिखा हुआ है।

लिटन दास के नेतृत्व में BAN vs WI के खिलाफ क्लीन स्वीप का कारनामा दर्ज हुआ है, जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वह एक गैर बांग्लादेशी हिंदू है, जिसके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं होंगी। वो भगवान में विश्वास रखते हैं। सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद सभी खिलाड़ियों ने काफी मनोरंजन किया। घरेलू टीम को क्लीन स्वीप करना एक कीर्तिमान स्थापित हुआ।

ये भी पढ़े: PM-KISAN: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जल्द होने वाली है ट्रांसफर, जानिए किस तारीख को निकाल पाएंगे पैसे