Gold Price Today: दुनिया में सोने-चांदी की कीमत लोगों को रोजाना जननी होती है, क्योंकि भारतीय बजार में शहरों के मुताबिक गोल्ड और सिल्वर के भाव बदलते रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने एवं चांदी के भाव में कमी देखने को मिल रही थी लेकिन 23 दिसंबर 2024 (सोमवार) को भी गोल्ड के भाव में कमी देखने को मिली हैं।
ये भी पढ़े: “Lashcurry Hai Kya…”- इंदौर के रहने वाले लड़के ने MTV Hustle S4 जीतकर रचा इतिहास
आपको बता दें कि शादियों के सीजन चल रहे हैं और प्रत्येक परिवार शादी के लिए सोना एवं चांदी खरीदते रहते हैं। ऐसे में भाव को जनना जरूरी है क्योंकि उसी के आधार पर बाजार में जाकर सही कीमत पर चीजों को खरीद सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम आज सोना कितना सस्ता हुआ है? उसको लेकर जानकारी देंगे।
भारतीय बाजार में सोने एवं चांदी का भाव अलग-अलग प्रकार से देखने को मितला है, क्योंकि प्रत्येक शहरों के द्वारा खरीददारी कई जगहों से की जाती है। पुरे भारत देश में 23 दिसंबर 2024 को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली हैं। 18 कैरेट, 22 कैरेट एवं 24 कैरेट सोने के भाव में कमी हुई हैं।
अगर 22 दिसंबर की बात करते हैं, तो 1 ग्राम की कीमत 7,100 रूपये थी, जोकि आज (Gold Price Today) 1 रूपये गिरकर 7,099 रूपये हो गई हैं। 8 ग्राम का भाव 56,800 था, जोकि आज (Gold Price Today) 8 रूपये गिरकर 56,792 हो गया है। 10 ग्राम का भाव 71,100 रूपये था, जोकि आज 10 रूपये गिरकर 70,990 हो गया है। वहीं, 100 ग्राम की कीमत 7,10,000 थी, जोकि 100 रूपये गिरकर 7,09,900 हो गई हैं।
वैसे सोने का भाव हर दिन कम हो रहा है और ऐसे में लोगों को शादियों के लिए खरीदी करनी है, तो यह उनके पास बेहतरीन मौका है। सोना खरीदकर भाव में फायदा प्राप्त किया जा सकता है। अगर लोगों को चांदी खरीदनी है, तो फ़िलहाल चांदी के भाव में भी कमी देखने को मिली है। 1 से लेकर 10 ग्राम तक 0.10 पैसे लेकर 10 रूपये तक की गिरावट देखने को मिली है।
ये भी पढ़े: Stock Market Crash: भारतीय शेयर बजार को हो रहा है लगातार बड़ा नुकसान, जानिए कौन-सा स्टॉक कितना गिरा?