IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉडर-गावस्कर ट्रॉपी खेली जा रही हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने जीतकर 1-0 की बढ़त ली लेकिन दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने पलटवार करके 1-1 की बराबरी की। तीसरा मुकाबला बागा में खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी देखने को मिला था लेकिन तीसरा मैच ड्रा रहा। इस वजह से सीरीज में 1-1 की बराबरी है।
ये भी पढ़े: Gold Price Today: हर दिन सोने के भाग में आ रही है गिरावट, जानिए आज कितना सस्ता मिलेगा?
आपको बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला IND vs AUS के बिच खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रणनीति के आधार पर उतरना होगा। पिछले मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने निराश किया। इस वजह से रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं, क्योंकि चौथे मैच में जीत दर्ज करते हुए घरेलू टीम पर दबाव बना पाएंगे। इस वजह से टीम इंडिया के लिए MCG पर होने वाला मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अनोखा इतिहास रहा है। उन्होंने 13 साल से एक भी टेस्ट मैच में पराजय नहीं मिली हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के कंदों पर बडी जिम्मेदारी है कि वो MCG पर स्ट्रीक को कायम रखने के लिए पूरी जी-जान लगा दें।
बता दें कि 2011 में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें घरेलू टीम ने 122 रन से भारतीय टीम को शिकस्त दी थी। 2011 से 2024 के बीच IND vs AUS के बीच 3 मैच खेले गएं, जिसमें भारत ने 2 मैच में जीत दर्ज की। एक मैच ड्रा हुआ। 13 साल के बाद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। ऐसे में रोहित शर्मा स्ट्रीक को कायम रखने के लिए यह मजबूत प्लेइंग 11 को मैदान पर उतार सकते हैं।
ये हैं भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षदीप
ये भी पढ़े: “Lashcurry Hai Kya…”- इंदौर के रहने वाले लड़के ने MTV Hustle S4 जीतकर रचा इतिहास