Sundar Pichai vs Satya Nadella: गूगल (Google) के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) चीफ सत्या नडेला (Satya Nadella) को कंपनियों के मुख्य AI मॉडल्स को किसी भी समय और कही भी फेस-ऑफ करने को लेकर चुनौती दी है। वैसे पिचाई ने न्यू यॉर्क टाइम्स (New York Times) डीलबुक पर AI डेवलपमेंट को लेकर 2025 में आने वाले मुख्य बदलावों को लेकर बात की।

आपको बता दें कि विशेष रूप से नडेला ने साल की शुरुआत में नोर्गेस बैंक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट (Norges Bank Investment Management) पॉडकास्ट पर कहा था कि “गूगल को तेजी से AI की तोड़ में दुनिया का एकतरफा पहले स्थान पर विजेता होना चाहिए था।”

ये भी पढ़े: Viral Video: लोकप्रिय तमिल सुपरस्टार Pragya Nagra का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, जानिए पूरा मामला

वैसे डीलबुक समिट में सुंदर पिचाई ने माइक्रोसॉफ्ट के CEO पर पलटवार करते हुए कहा था कि “मैं किसी भी दिन, किसी भी समय माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाए गए मॉडल और हमारे द्वारा बनाए गए मॉडल की तुलना करना पसंद करूंगा। वो किसी ओर के मॉडल का उपयोग कर रहे हैं।”

इसके आगे पिचाई ने कहा, “हम आने वाली आधुनिक पीढ़ी के मॉडल को लेकर बड़ी तेजी से काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि आगे बहुत सरे अन्य चीजों में बदलाव होगा और नए मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे। हम इस क्षेत्र में अत्याधुनिक होने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

वैसे हम सभी को अच्छे से जानकारी है कि AI काफी तेजी से हर क्षेत्र में काम कर रहा है। एडिटिंग से लेकर कंटेंट जनरेट करने तक ऑटोमैटिक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस वजह से बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा विशेष रूप से AI डेवेलपमेंट को लेकर बड़ा ध्यान दिया जा रहा। सभी अपने-अपने मॉडल को बेहतरीन करने में लगे हैं।

ये भी पढ़े: Pushpa Movie Box Office Collection: पहले दिन ही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने RRR का तोडा रिकॉर्ड