UGC NET 2024: यूजीसी नेट (UGC NET) 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया का शुभारंभ 19 नवंबर 2024 को हुआ था। आज 10 दिसंबर 2024 हो चुकी है। यह आवेदन करने की प्रक्रिया कुलमिलाकर 21 दिनों तक चली। आज फॉर्म डालने की आखिरी तारीख बताई जा रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा आवेदन करने की प्रक्रिया आज रोक दी जाएंगी।
ये भी पढ़े: Free Fire MAX: Pushpa 2 फिल्म पर आधारित इवेंट हुआ रिलीज, जल्द पाएं Hargiz Jhukega Nahi इमोट
इस वजह से विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि जिन्होंने आवेदन कर दिया है। वो सभी परीक्षा की तैयारी करें। विधार्थियों के मन में कई प्रश्न चल रहे होंगे कि परीक्षा का पैटर्न, परीक्षा का आयोजन और आवेदन में हुई त्रुटि को सही करने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी जानना होगा। तो आइए इस आर्टिकल में हम सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर सलाह देने वाले हैं।
आवेदन करने की आखिरी तारीख
यूजीसी नेट (UGC NET) 2024 में आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2024 बताई जा रही है। इसका अर्थ है कि NTA ने आधिकारिक रूप से आवेदन करने की वेबसाइट को बंद कर दिया है, जो विद्यार्थी रह गए हैं। वो अगले सेशन का हिस्सा बनेंगे।
आवेदन में त्रुटि होने पर कब से कब तक कर पाएंगे ठीक?
यूजीसी नेट 2024 में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों से कोई त्रुटि हो चुकी है तो परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। आधिकारिक रूप से त्रुटि को सही करने के लिए विंडो 12 से 13 दिसंबर 2024 तक खुलेगी। इन दो दिनों में फॉर्म में हुए मिस्टेक को करेक्ट कर पाएंगे।
परीक्षा का आयोजन कब से कब तक होगा?
UGC NET 2024 की परीक्षा का आयोजन आधिकारिक रूप से 1 जनवरी 2025 से लेकर 19 जनवरी 2025 तक होगा। इसका अर्थ है कि विद्यार्थी जल्द से जल्द आगामी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। कुछ ही दिनों के बाद एडमिट कार्ड रिलीज हो जाएंगे।
परीक्षा का पैटर्न जानना है तो परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह परीक्षा तीन घंटों तक चलती है। यह दो पेपर में आयोजित की जाएगी। पेपर 1 और पेपर 2 अलग-अलग नंबर का होता है। पहले पेपर में 100 नंबर और दूसरे पेपर में 200 नंबर कुलमिलाकर 300 नंबर का होता है। यह ऑब्जेक्टिव के आधार पर प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न पर नेगेटिव नंबर होता है। इस वजह से अच्छे से तैयारी करें। गलत जवाब देने पर नंबर कटेंगे।