Free Fire MAX: Free Fire MAX के डेवलपर्स शुरुआत से ही बड़ी-बड़ी फिल्म और वेब सीरीज के साथ कोलैबरेशन करते हुए आए हैं। हालिया में Free Fire MAX और Pushpa 2 फिल्म का कोलब हुआ है। साथ ही लक रॉयल में लेटेस्ट Pushpa 2 Ring इवेंट लॉन्च कर दिया है, जिसमें खिलाड़ियों को प्रभावित करने वाले रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं।

उपयोगकर्ताओं को Pushpa 2 पर आधारित वॉइस पैक भी प्रदान किया गया है। इस पैक को खरीदकर मैदान पर शो-ऑफ कर सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम Pushpa 2 फिल्म पर आधारित इवेंट से मजेदार आयटम्स को पाने को लेकर जानकारी देने वाले हैं।

ये भी पढ़े: WWE Raw Results: सीएम पंक की गैरमौजूदगी में दिग्गज ने साधा निशाना, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर पर हुआ हमला

Free Fire MAX में Pushpa 2 Ring की हुई एंट्री

इस शूटिंग बैटल रॉयल गेम में उपयगोकर्ताओं के लिए Pushpa 2 Faded Wheel की एंट्री हो चुकी है। यह इवेंट 9 दिसंबर 2024 से लेकर 25 दिसंबर 2024 तक चलने वाला है। इसी बीच खिलाड़ियों को प्रभावित करने वाले आयटम्स मिलेंगे। इस इवेंट में Hargiz Jhukega Nahi इमोट भी मौजूद है, जोकि फिल्म के मुख्य किरदार पर आधारित है। इस वजह से इवेंट काफी ज्यादा हाइप बना रहा है।

बता दें कि खिलाड़ियों को Free Fire MAX के लेटेस्ट इवेंट में आयटम्स स्पिन करने पर मिलेंगे। स्पिन करने पर डायमंड्स खर्च करना होगा और प्रत्येक स्पिन के बाद डायमंड्स की कीमत में वृद्धि देखने को मिलेंगी। इस प्रकार से आयटम्स मिलेंगे:

  • Hargiz Jhukega Nahi इमोट
  • 2x मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट
  • 2x Egg Hunter वेपन लूट क्रेटस
  • स्काईबोर्ड – Riot Academy
  • 2x Supply क्रेट
  • लूट बॉक्स – Fateful Wrath
  • 2x Armor क्रेट
  • 2x Hurricane Delivery वेपन लूट क्रेट
  • पैराशूट – Burning Lily
  • 2x पेट फुट

वैसे Faded Wheel में हर स्पिन के बाद में डायमंड्स की संख्या बढ़ जाएंगी। इस वजह से खिलाड़ियों के अकाउंट में टॉप-अप होना जरूरी है। गेम के भीतर ही डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं और आयटम्स को पाने के लिए स्पिंस कर सकते हैं। कुछ इस प्रकार से आयटम्स की कीमत होंगी।

  • पहली स्पिन 1: 9 डायमंड्स
  • दूसरी स्पिन: 19 डायमंड्स
  • तीसरी स्पिन: 39 डायमंड्स
  • चौथी स्पिन: 69 डायमंड्स
  • पांचवी स्पिन: 99 डायमंड्स
  • छठी स्पिन: 149 डायमंड्स
  • सांतवी स्पिन: 199 डायमंड्स
  • आठवीं स्पिन: 499 डायमंड्स

Free Fire MAX गेम को लॉगिन करने के बाद Luck Royale को एक्सेस करना होगा। खिलाड़ियों को लेटेस्ट Pushpa 2 Ring इवेंट देखने को मिल जाएगा। दो इनाम को रिमूव करने के बाद स्पिन करने की प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: Pushpa 2 बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रचा इतिहास, दूसरे ही दिन 400 करोड़ रूपये का अकड़ा किया पार