Attack on Bollywood Actors

Attack on Bollywood Actors: 16 जनवरी का सुबह हुआ नहीं था कि बॉलीवुड से एक ऐसी खबर आती है जिसमें सभी को चौंका। चौंकाने से ज्यादा ये खबर दहशत फैलाने वाली थी क्योंकि जैसे ही लोगों को पता चला कि सैफ अली खान(Saif Ali Khan) पर चोरों ने चाकू से हमला किया है तो लोग वाकई में दहल गए। आपको बता दे सैफ अली खान अपने मुंबई के बांद्रा वेस्ट वाले घर पर थे। जहां चोरों ने उन पर हमला किया। सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए। मुंबई पुलिस के अनुसार लगभग 2:00 बजे अनजान व्यक्ति के घर में घुसे और जब उनका आमना सामना हुआ तो उन्होंने सैफ पर धारदार हथियार से वार किया। ऐसे में सवाल उठता है क्या बांद्रा बॉलीवुड एक्टर्स के लिए सेफ है? यह सवाल फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी उठा रहे हैं-

Attack on Bollywood Actors, जब मारे गए  बाबा सिद्दीकी

ये पहली बार नहीं है जब सैफ अली खान पर हमला किया गया हो। 12 अक्टूबर 2024 को बाबा सिद्दीकी को भी इसी इलाके में गोली मारी गई थी। उन्हें लीलावती अस्पताल में जब भर्ती कराया गया तो उन्हें डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया। घटना के कुछ समय पहले ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें धमकी भी दी थी। 

Attack on Bollywood Actors- सलमान खान को मिली धमकी

केवल बाबा सिद्दीकी नहीं सलमान खान को भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकी मिली थी और यह कहा गया था कि जो बाबा सिद्दीकी का हश्र हुआ है उनका भी वही होगा। धमकी दिए हुए भी कुछ ही दिन हुए थे कि 14 अप्रैल 2024 को दो अज्ञात लोग आए और उन्होंने सलमान खान के घर पर फायरिंग कर दी। आपको बता दे सलमान खान का घर भी बांद्रा के सब-अर्बन एरिया में है। बाद में इस हमले की भी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और उनके भाई अनमोल बिश्नोई ने ली। उन्होंने समझ में एक फेसबुक पोस्ट किया। 

सैफ अली खान के ऊपर हमला

आज भी बांद्रा में सैफ अली खान के घर पर ही चोरों ने घुसकर उन पर अटैक कर दिया। ऐसा लग रहा था कि चोरों की मंसा उन्हें जान से मार डालने की थी। उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर है। 

बॉलीवुड एक्टर्स के लिए कितना सुरक्षित है बांद्रा

घर में घुसकर एक्टरो के घरों पर हमले किए जा रहे हैं। घर में घुसकर एक्टर्स पर हमले किए जा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि बांद्रा का इलाका बॉलीवुड एक्टर्स के लिए कितना सुरक्षित है। पूजा भट्ट ने भी सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट डाला। उन्होंने कमिश्नर और मुंबई पुलिस के साथ-साथ कई नेताओं को टैग भी किया। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि “क्या इस तरह की व्यवस्था पर लगाम लगाई जा सकती है। बांद्रा में सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है और पुलिस की मौजूदगी भी। बांद्रा इससे पहले कभी भी असुरक्षित नहीं लगा  एक दूसरे X पोस्ट में पूजा ने लिखा “कानून तो है लेकिन व्यवस्था नहीं”। 

कई फ़िल्मी सितारे रहते हैं बांद्रा में

मुंबई फिल्मी सितारों का ठिकाना है और मुंबई में सबसे ज्यादा फिल्मी सितारे बांद्रा में रहते हैं। कई बड़े स्टार्स का घर यहां है। जैसे कि शाहरुख खान का घर मन्नत, सलमान का घर गैलेक्सी अपार्टमेंट, आमिर खान का घर भी बांद्रा में है। इतना ही नहीं संजय दत्त हो या रणबीर कपूर और आलिया ये सब बांद्रा वेस्ट इलाके में रहते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की सुरक्षा पर सवाल उठना लाजिमी है।

पूजा भट्ट द्वारा उठाया गया ये सवाल वाकई में विचार करने योग्य है। इस समय सैफ अली खान की हालत भले स्थिर हो लेकिन सोचने की बात है कि अगर एक्टर्स के घर पर पहुंचना इतना आसान है तो उनकी लाइफ की जिम्मेदारी कौन लेगा? 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...