Arvind Kejriwal पर अटैक की खबर जैसे ही मीडिया पर आई आम आदमी पार्टी में हलचल मच गई। AAP के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ईट-पत्थर चलाए गए और उनके विरोध में काले झंडे भी दिखाए गए। सोशल मीडिया X पर आम आदमी पार्टी की तरफ से ये पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि “बीजेपी हार के डर से बौखलाई है इसलिए गुंडो के जरिए अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया गया है।” आपको बता दे उनकी कार पर ईट और पत्थर फेके गए थे।
किसने करवाया Arvind Kejriwal पर हमला?
आम आदमी पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें ईट पत्थरों से हमला करवाने का आरोप बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर लगाया गया है। पोस्ट में लिखा गया है कि “प्रवेश वर्मा के गुंडो ने अरविंद केजरीवाल जी की कार पर ईट और पत्थरो से हमला किया और उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो चुनाव प्रचार ना कर सके। साथ ही ये भी लिखा कि केजरीवाल किसी भी तरह के कायराना हमले से नहीं डरते हैं। दिल्ली की जनता वोट से इसका करारा जवाब देगी।” हालांकि अभी किसी भी तरह से ये साबित नहीं हो सका है कि हमला प्रवेश वर्मा के गुंडो ने ही किया था।
हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला‼️
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।
बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना… pic.twitter.com/QcanvqX8fB
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
Arvind Kejriwal की जान है खतरे में
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने इस मामले के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और बताया कि आम आदमी पार्टी के नेता Arvind Kejriwal की जान को खतरा है। उन्हें भाजपा के गुंडे मार सकते हैं। जैसे आज प्रवेश वर्मा ने किया है आगे भी अगर वो बौखला गए तो कुछ भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं प्रियंका कक्कड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया कि प्रवेश वर्मा इसलिए बौखलाए हैं कि उन्होंने पैसे और सोने की चेन भी बाँट दी उसके बावजूद जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है। इस वजह से उन्होंने अपने गुंडो से हमला करवाया।
क्या कहना है प्रवेश वर्मा का?
जब ये पोस्ट वायरल हुआ तो भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का भी जवाब आया। उन्होंने ये दावा किया कि Arvind Kejriwal ने उनके समर्थकों पर गाड़ी तक चढ़ा दी, जिससे भाजपा कार्यकर्ता की टांग में चोट आई है। उन्होंने ये भी कहा कि घायल अवस्था में मैं भाजपा कार्यकर्ता को “लेडी हार्डिंग” अस्पताल ले जा रहा हूं।
सवाल पूछती जनता पर @ArvindKejriwal ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को मारी टक्कर ।दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं । हार सामने देखकर लोगों की जान की क़ीमत ही भूल गए ।
मैं हॉस्पिटल जा रहा हूँ । pic.twitter.com/IntWoqMCDP— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 18, 2025
प्रवेश वर्मा ने आप पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
प्रवेश वर्मा की तरफ से आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहां है कि “बीते 11 सालों से दिल्ली में चल रही सरकार ने सिर्फ दिल्ली में भ्रष्टाचार फैलाया है और कुछ भी नहीं किया। दिल्ली पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है इसलिए मैं अपील करता हूं कि कैसे भी करके दिल्लीवासियों को दिल्ली को बचाना है। यमुना इन 11 सालों में न सिर्फ गंदी हुई है बल्कि उसका पानी नाले की तरह हो चुका है।”
ये भी पढ़े: Rinku Singh-Priya Saroj Net Worth जानकर रह जायेंगे दंग, मेहनत की दम पर बनाया सब कुछ
आने वाली 5 फरवरी को दिल्ली में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं इसके बाद 8 फरवरी को मतगरणा की जाएगी। अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री की स्पेशल स्क्रीनिंग भी करने वाली थी लेकिन बाद में ये कार्यक्रम रोक दिया गया। इसका आरोप भी आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर लगाया। उनके अनुसार भाजपा की वजह से ये कार्यक्रम रोका गया है। भाजपा भी आरोप लगाने में पीछे नहीं है। पार्टी की तरफ से नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के नामांकन को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं उनके नॉमिनेशन को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर के सामने आपत्ति दर्ज की गई थी। आरोप लगाया गया था कि उन्होंने नामांकन पत्र में अपनी आय छुपाई है।