भारत में बॉलीवुड सुपरस्टार्स को सभी दर्शकों के द्वारा अच्छे से जाना जाता है लेकिन पिछले कुछ लंबे समय से साउथ इंडस्ट्री का हाइप दोगुना देखने को मिला है और दर्शकों के द्वारा साऊथ सुपरस्टार्स को लेकर लोकप्रियता दोगुना देखने को मिली है। वो लंबे समय से ब्लॉकबस्टर फिल्म देते हुए आए हैं। कुछ अभिनेताओं ने लोगों के दिलों पर राज किया है।

ये भी पढ़े: Pushpa 2 बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रचा इतिहास, दूसरे ही दिन 400 करोड़ रूपये का अकड़ा किया पार

आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में बाहुबली, पुष्पा, RRR और KGF भारत के प्रत्येक इंसान ने देखी होंगी। इन फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई करते हुए इतिहास रचा था। हालांकि, 5 दिसंबर 2024 को सुकुमार निदेशक के द्वारा Pushpa 2: The Rile को आधिकारिक रूप से रिलीज किया, जिसकी एडवांस बुकिंग के आकड़ों ने सभी को चुकाया था। वहीं, लगातार चार दिनों तक कमाई के आकड़ों में वृद्धि देखने को मिली है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने तीन दिनों में ही 600 करोड़ रूपये का अकड़ा पार किया। साथ ही यह पहली फिल्म है जिसने इस अकड़े को सबसे तेज पार किया।

साउथ के सुपरस्टार्स हिट पर हित फिल्म देते आए हैं और ऐसे में Pushpa 2: The Rise में अल्लू अर्जुन का मुख्य किरदार बताया गया। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि आइकॉनिक सुपरस्टार अर्जुन ने फिल्म में काम करने के 300 करोड़ रूपये चार्ज किए हैं। इस वजह से साउथ के टॉप 3 अभिनेताओं की नेट वर्थ को लेकर जानकारी देने वाले हैं।

#3) विजय

साउथ के सिनेमा में विजय (Vijay) का नाम गूंजता आया है। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम करते हुए खुद की काबिलियत का प्रदर्शन किया है और दर्शकों के द्वारा विजय को काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि उनकी नेट वर्थ का अकड़ा 420 करोड़ रूपये हैं।

#2) रजनीकांत

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रजनीकांत (Rajinikanth) का नाम मौजूद है। उन्होंने 19 से फिल्मों में काम किया है। बता दें कि उनकी नेट वर्थ का अकड़ा 430 करोड़ रूपये हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। साथ ही फिल्म में उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस पागल हो जाते हैं।

#1) अल्लू अर्जुन

इस लिस्ट में पहले स्थान पर Pushpa 2: The Rise में सबसे ज्यादा पैसे चार्ज करने वाले अल्लू अर्जुन का नाम मौजूद है। इस वक्त भारत में Pushpa की हाइप दोगुना देखने को मिल रही है। इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रचा है। अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ 460 करोड़ रूपये हैं, जोकि आने वाले समय में ज्यादा बढ़ेंगी।

ये भी पढ़े: IND vs AUS: DSP मोहम्मद सिराज ने 181.6 की रफ्तार से फेंकी गेंद, पाकिस्तान गेंदबाज का तोडा रिकॉर्ड