8th Pay Commission latest news salary hike

8th Pay Commission को देश के प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से मंजूरी दे दी गयी है। बीते गुरुवार को मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों को बड़ा तोहफा दिया है। आठवें वेतन आयोग को मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन धारकों को काफी लाभ हो सकता है। लाखों केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा खासा इजाफा होने वाला है। ज्ञात हो कि 1947 से लेकर अब तक सात वेतन आयोग पहले ही लागू हो चुके हैं। आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स-

8th Pay Commission पर केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा? 

8th Pay Commission पर केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि “1947 से लेकर अब तक 7 वेतन आयोग को लागू किये जा चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से एक रेगुलर पे कमीशन बनाने का संकल्प लिया गया था। सातवां वेतन आयोग 2016 में शुरू हुआ था और इसे 2026 तक चलना था लेकिन आठवें वेतन आयोग को एक साल पहले ही मोदी की तरफ से मंजूरी दी गई है।”

हर 10 साल में होता है गठन

हर 10 साल में एक बार वेतन आयोग का गठन किया जाता है जिससे कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी और रिटायर कर्मचारियों को मिलने वाले पेंशन में संशोधन किया जा सके। महंगाई और के साथ-साथ बहुत से फैक्टर के हिसाब से सैलरी और पेंशन बढ़ाई जाती है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह की नेतृत्व में साल 2014 में सातवें वेतन आयोग का गठन किया गया था। इससे पहले 6th, 5th और 4th वेतन आयोग का कार्यकाल भी 10-10 सालों तक चला। केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से 8th Pay Commission के गठन की मांग कर रहे थे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मोदी सरकार के इस निर्णय से केंद्रीय कर्मचारी खुश हो जाएंगे। 

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में कितना होगा इजाफा? 

जिस समय 7th Pay Commission आया था तो बेसिक सैलरी 18000 हो चुकी थी, उससे पहले 6th पे कमीशन के दौरान कर्मचारियों की बेसिक सैलरी थी ₹7000। 7th Pay Commission के अंतर्गत 2.57 का Fitment Factor अप्लाई किया गया था। इसके बाद सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारी और पेंशनर्स के मूल वेतन में 2.57% की बढ़ोतरी हो गई थी। अब 8th Pay Commission के लागू होने के बाद 2.57% से फिटमेंट फैक्टर बढ़कर 2.86% तक किया जा सकता है, जिससे सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में अच्छा खासा उछाल आने की संभावना है। 

इस समय बेसिक सैलरी है 18000 रुपए कहीं अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 तक बढ़ेगा तो मिनिमम बेसिक सैलरी 51,480 रुपए तक पहुंच सकती है और वही मिनिमम बेसिक पेंशन 25740 मंथली हो सकती है। इस तरह से देखा जाए तो केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बम्पर लाभ मिलेगा। हालांकि इसके लागू होने में अभी समय है। 

कब लागू होगा 8th पे कमिशन

अभी तक बस यह जानकारी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से 8th Pay Commission यानि आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी गई है लेकिन अभी इसे पूरी तरह से लागू होने में बहुत से स्टेप्स बाकी हैं। इसका प्रस्ताव अभी कैबिनेट में ले जाया जाएगा जहां पर फाइल तैयार की जाएगी और एक वेतन आयोग का औपचारिक गठन किया जाएगा। वेतन आयोग के पैनल में कौन-कौन होगा ये उसी समय तय किया जाएगा। उसके बाद आयोग के अध्यक्ष की सिफारिशें लागू होगी। ऐसा माना जा रहा है कि 8th पे कमिशन 2026 से लागू हो जाएगा हालांकि लंबे समय से केंद्रीय कर्मचारी इसका इंतजार कर रहे हैं। सबकी नजरे इस बात पर टिकी है कि सरकार की तरफ से न्यायिक संशोधन किया जाएगा या नहीं। 

8th Pay Commission को लागू करने से पहले आयोग राज्य सरकारों और सरकारी कंपनियों से भी बातचीत करेगा। जल्द ही सरकार की तरफ से 8th Pay Commission के अध्यक्ष और 2 सदस्यों से संबंधित कोई आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...