Indian Railway Train Ticket Free

 Indian Railway Train Ticket Free: हमारे देश में भारतीय रेलवे का महत्वपूर्ण स्थान है। लाखों यात्रीयो को अपने गंतव्य तक पहुँचाती है इंडियन रेलवे। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हुई जिसके अनुसार 20 जनवरी से जनरल क्लास के यात्री मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। बहुत से लोगों ने इस खबर को सच सभी मान लिया। बहुत से लोग खुश होने लगे कि चलो 20 जनवरी 2025 से उन्हें मुफ्त में यात्रा करने का मौका मिलेगा। लेकिन क्या यह खबर वाकई में सच है? चलिए करते हैं Fact Check

Fact Check- Indian Railway Train Ticket Free

हाल ही में सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो रही थी कि जनरल डिब्बे मुफ्त यात्रा की योजना के तहत 20 जनवरी से जनरल यात्रियों को बिना किसी टिकट के यात्रा करने का अवसर दिया जाएगा। जब इसका Fact Check किया गया तो ये पाया गया कि ऐसी कोई भी योजना शुरू की ही नहीं गई है। ये योजना पूरी तरह से झूठी है। ये महज एक अफवाह है इसलिए इसकी कोई आवेदन प्रक्रिया है और ना ही इस योजना के पीछे किसी भी यात्री के हित का उद्देश्य है। इतना ही नहीं बहुत से लोगों ने ये भी Rumer फैलाई थी कि इस योजना में आवेदन करने के लिए सरकारी वेबसाइट जारी कर दी गई है जबकि यह भी बिलकुल झूठ है। 

Indian Railway Train Ticket की वर्तमान नीति

रिपोर्ट्स की माने तो Indian Railway Train Ticket में वर्तमान टिकट नीति लागू होती है। जिसके अनुसार जरूरी है कि कोई भी यात्री यात्रा करते वक्त टिकट खरीदे। अगर आप जनरल डिब्बे में भी यात्रा कर रहे हैं तो भी जरूरी कि आप टिकट काउंटर पर जाकर टिकट लेकर ही यात्रा करें। 

हां कुछ विशेष श्रेणियां के तहत यात्रियों को टिकट में छूट की सुविधा प्रदान है लेकिन सभी यात्रियों के लिए यह नियम लागू नहीं है। आप रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन बुकिंग, रेलवे एजेंट या टिकट वेंडिंग मशीन के माध्यम से टिकट ले सकते हैं। 

जनरल टिकट की कीमत है बिल्कुल साधारण

जनरल टिकट की कीमत की बात करें तो टिकट की कीमत निर्भर करती है की कितनी दूरी की यात्रा की जा रही है। 

  • 1 से 50 किलोमीटर की दूरी की यात्रा करने पर जनरल डिब्बे का टिकट ₹10 से ₹15 का आता है।
  • 51 से 100 किलोमीटर की यात्रा कर करने पर इसका टिकट ₹15 से ₹20 के बीच आता है।
  • 101 से 200 किलोमीटर तक यात्रा करने पर इसका टिकट ₹30 से ₹50 के बीच आता है। 
  •  ये कीमत अन्य श्रेणियां की तुलना में काफी कम है इसलिए जनरल डिब्बे में यात्रा करना बहुत ही आसान

Indian Railway Train Ticket Free की सुविधा लागू है केवल इन श्रेणी की यात्रियों के लिए

  • Indian Railway Train Ticket की बात करें तो मुफ्त यात्रा की सुविधा पात्र श्रेणियां के लिए लागू है। जैसे कि
  • दिव्यांग लोगों को उनके विकलांगता के प्रकार और विकलांगता के प्रतिशत के आधार पर टिकट पर छूट प्रदान की जाती है। 
  • वरिष्ठ नागरिकों पर टिकट की कीमत में छूट है। जैसे कि 60 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों पर 40% की और महिलाओं पर 50% की छूट दी जा रही है। 
  • स्वतंत्रता सेनानियों के लिए कुछ श्रेणियों में Indian Railway Train Ticket Free की सुविधा प्रदान की जाती है। 
  • अगर कोई व्यक्ति पद्म पुरस्कार विजेता है तो कुछ श्रेणी में उसे मुफ्त यात्रा या कुछ प्रतिशत टिकट पर छूट मिलती है। 

अफवाहों पर ना करें भरोसा

Indian Railway Train Ticket Free के संबंध में महज अफवाह फैलाई गई थी, जो समाज पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इन अफवाहों से भ्रम और अव्यवस्था फैल सकती है और रेलवे की छवि पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। इतना ही नहीं रेलवे के राजस्व को नुकसान भी हो सकता है। 

ये भी पढ़े: Lohri Festival 2025: आखिर क्यों गाए जाते हैं Dulla Bhatti के गीत? जानिए कौन थे Dulla Bhatti?

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...